Posts

Showing posts from July, 2024

नैमिषारण्य के सिध्देश्वर बाबा मंदिर में शिव भक्तों की दिख रही अटूट श्रद्धा

Image
  सावन माह की एकादशी तिथि पर शिव भक्त अनुराग दीक्षित निवासी लखीमपुर ने कराया नैमिषारण्य स्थिति श्री बाबा सिद्धेश्वर महादेव जी का भव्य श्रृंगार। यूपी के जनपद सीतापुर के नैमिषारण्य तीर्थ स्थल के दशाश्वमेध घाट के प्रसिद्ध पौराणिक मान्यताओं के प्रमुख व प्राचीन शिव मंदिर श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर भगवान भोले नाथ का पूजन अर्चन कर श्रृंगार करवाया।इस कार्य में बाबा को रंगनिधि ने विभिन्न सुगन्धित पुष्पों से भोले नाथ का श्रृंगार किया। जिनका मनोहारी रूप देख हर कोई देख आश्चर्यचकित हो गया।पूरे मंदिर परिसर में जय भोले की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना हुआ दिखाई दिया। मंदिर कमेटी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि सावन माह में नित्यप्रतिदिन शाम को भगवान श्री सिध्देश्वर बाबा का श्रृंगार पूजन अनवरत चलता रहता है जिनके भक्तगणों द्वारा विभिन्न अभिषेक व पूजन पाठ का कार्यक्रम चलता रहेगा।

बेनीगंज क्षेत्र में स्कूलों के निकट शराब ठेकों को हटाने की ग्रामीणों ने एसपी हरदोई को पत्र भेज लगाई गुहार

Image
  जनपद हरदोई की तहसील सण्डीला क्षेत्र की कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत झरोईया के ग्रामीणों ने झरोईया के चार स्कूलों के मध्य व क्षेत्र के बरगदिया गांव के सरकारी स्कूल के निकट शराब ठेके को अन्यत्र स्थानांतरित करने की पुलिस अधीक्षक हरदोई को हस्ताक्षर अभियान के बाद एक शिकायती पत्र भेज गुहार लगाई है।जिसमें ग्रामीणों ने बताया है कि उक्त स्थानों पर विद्यालयों के निकट खुले शराब ठेके पर शराबियों का उत्पात मचाने पर छात्राओं को अशोभनीय व्यवहार का सामना करना पड़ता है साथ ही पढ़ाई चौपट हो रही है।जिसके चलते वह लोग चिंतित हैं इस वजह से इन ठेकों को अन्यंत्र स्थानांतरित किया जाए।

हरदोई के प्रतापनगर में सांसद अशोक रावत का किसान नेता ठाकुर सतेंद्र सिंह ने लड्डुओं से तौला

Image
  जनपद हरदोई के प्रतापनगर चौराहा पर आज शुक्रवार को किसान सेवक ठाकुर सत्येंद्र सिंह ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर मिश्रिख-बिल्हौर सांसद अशोक रावत को लड्डुओं से तौल कर माल्यार्पण करते हुए भव्य स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर अमित कुमार शुक्ला संयोजक, अरविंद शुक्ला वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गौरव गुप्ता उत्तम यादव मदनपाल सिंह सत्य प्रकाश शुक्ला व सुनील गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता की मौजूदगी में सांसद श्री रावत ने कहा कि जनता ने जो विश्वास उन पर जताया है वह उनके दिए गए हर आदेश का पालन करेंगे। https://hipi.onelink.me/tMco/fxn5s5bu Check out this video on Moj: https://mojapp.in/94921476241/video/3558765471?referrer=UIzXwwU-1fbsq8H-3&source=link

हाथरस में संघठन के जिलाध्यक्ष की हत्या से क्रोधित राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता परिषद ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को सम्बोधित ज्ञापन निजी सचिव को सौंपा ।

Image
  ब्राह्मण उत्पीड़न पर ब्राह्मण समाज खफा राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष स्वर्गीय पंडित योगेश उपाध्याय जनपद हाथरस की बिगाड़ 13 जून 2024 को स्वयं 9:00 बजे निर्मम हत्या की गई थी उसमें मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी तथा उनके परिवार को कोई आर्थिक मदद नहीं मिली इन सब मांगों को लेकर के अखिल भारतीय ब्राह्मण संघर्ष संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेषित मांग पत्र देने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से आए ब्राह्मण संगठन के लोग श्री बृजेश पाठक उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के आवास पर एकत्र हुए संजोग बस उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी आवास पर आज से नहीं कल ही वह बाहर चले गए थे उनके निजी सचिव को उपस्थित ब्राह्मणों ने जिसमें मृतक योगेश उपाध्याय के भाई पंडित उमेश उपाध्याय भी थे उनके साथ हाथरस से काफी लोग आए हुए ज्ञापन दिया गया युवा ब्राह्मण नेता हिमांशू मिश्रा हरदोई राजेश द्विवेदी लखनऊ धीरेंद्र त्रिपाठी डा आर एन मिश्रा सुभाष पांडे अमित मिश्रा अम्बेडकरनगर शिवम दिक्षित कानपुर मधू उपाध्यय लखनऊ उमेश उपाध्याय अजय शर्मा अनिल शर्मा रजनीश उपाध्याय...

मनाई गई चंद्रभानु गुप्त की 123 वीं जयंती।

Image
  बख्शी का तालाब 14 जुलाई। बख्शी का तालाब स्थित चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय चंद्रभानु गुप्त  की 123 वीं  जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया गया।  इस अवसर पर चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हृदय नारायण तिवारी एवं डॉ योगेंद्र कुमार सिंह प्रशासनिक अधिकारी शिवमंगल चौरसिया, डॉ सुधीर कुमार रघुवंशी, इंजी विपुल अग्रवाल, सरसिज कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, उमेश कुमार , अतुल मिश्रा, राम प्रकाश तथा रामनरेश यादव  तथा महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों ने श्रद्धेय गुप्ता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित किया  कृषि महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चंद्रभानु गुप्त  द्वारा स्थापित  संस्था शिक्षा समिति  के नाम से बख्शी का तालाब में बख्शी का तालाब  इंटर कॉलेज, चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय, छोटे लोहिया पुस्तकालय स्थापित है जिसमें छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं यह क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।