संडीला के चौधरी हाता में शुरू की गई फिल्म बानो की शूटिंग
संडीला/हरदोई
संडीला नगर के चौधरी हाता में बॉलीवुड की बड़े बैनर की फिल्म बानो की शूटिंग शुरू हो गई। शूटिंग तीन अप्रैल तक चलेगी। फिल्म के डायरेक्टर सुपर्ण एस वर्मा हैं और मुख्य भूमिका में अभिनेता इमरान हाशमी व अभिनेत्री यामी गौतम हैं। मंगलवार को झाड़ीशाह बाबा की मजार पर भी कुछ दृश्यों की शूटिंग की गई।फिल्म निर्माण से जुड़े तबस्सुम हुसैन ने मिडिया कों बताया कि शूटिंग में लगभग 150 लोगों की टीम शामिल है। फिल्म का निर्माण मुंबई की पी.आर मोसंस पिक्चर कर रही है।
संडीला में बड़े बैनर की फिल्म शूटिंग को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है। बड़ी संख्या में लोग फिल्मी अभिनेता और अभिनेत्रियों की एक झलक पाने के लिए पहुंच रहे हैं।लेकिन सुरक्षा इंतजामों के कारण सफल नहीं हो पा रहे हैं। क्यूंकि संडीला पुलिस ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं। कुछ वर्ष पहले भी सिद्धार्थ मेहरोत्रा की एक फिल्म मिशन मजनू की शूटिंग चौधरीहाता में हो चुकी है।
इमरान हाशमी शाह बानो बेगम की 7 साल लंबी कानूनी लड़ाई पर आधारित एक अनाम फिल्म में यामी गौतम के साथ काम कर रहे हैं। इमरान बानो के पति की भूमिका निभा रहे है।जो एक अमीर और जाने-माने वकील हैं। जिनके मामले में रुख ने एक राजनीतिक और कानूनी बहस को जन्म दिया।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें