सीआईआई के तत्वावधान में डीसीएम श्रीराम द्वारा मॉडल प्लॉट पर गेहूं की फसल पर मेगा क्रॉप शो का आयोजन

कीटनाशकों की सीमित मात्रा का कार्य प्रयोग: डॉ सत्येंद्र बक्शी का तालाब 5 अप्रैल ग्राम नगवामऊ, बक्शी का तालाब, लखनऊ में डीसीएम श्रीराम द्वारा कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सी आई आई) के तत्वावधान में गेहूं की फसल पर आधारित मेगा क्रॉप शो का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मॉडल प्लॉट पर आयोजित किया गया था, जिसकी परिकल्पना कृषि क्षेत्र में उद्योग की सर्वोत्तम पद्धतियों को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से की गई थी। इस मॉडल फार्म पहल के अंतर्गत किसानों की पारंपरिक विधियों की तुलना में उन्नत कृषि पद्धतियों (पैकेज ऑफ प्रैक्टिस) को लागू किया गया, जिन्हें अग्रणी एग्री कंपनियों के सहयोग से तैयार किया गया था।डीसीएम श्रीराम, इफको, इफको-एमसी, क्रिस्टल, पीआई इंडस्ट्रीज, कोरोमंडल और वर्डेसियन ने इस कार्यक्रम में अपने उत्पादों और तकनीकी सलाह के माध्यम से सक्रिय भागीदारी निभाई। फसल वर्तमान में कटाई की अवस्था में है। कार्यक्रम के दौरान नियंत्रित (कंट्रोल) और उपचारित (ट्रीटेड) फील्ड में 25 वर्ग मीटर के प्लॉट पर लाइव फसल कटाई एवं थ्रेशिंग का आयोजन किया गया। परिणामस्वरूप, ट्रीटेड प्लॉट में लगभग 4 क्विंटल प्र...