Posts

सीआईआई के तत्वावधान में डीसीएम श्रीराम द्वारा मॉडल प्लॉट पर गेहूं की फसल पर मेगा क्रॉप शो का आयोजन

Image
कीटनाशकों की सीमित मात्रा का कार्य प्रयोग:  डॉ सत्येंद्र बक्शी का तालाब 5 अप्रैल ग्राम नगवामऊ, बक्शी का तालाब, लखनऊ में डीसीएम श्रीराम द्वारा कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सी आई आई) के तत्वावधान में गेहूं की फसल पर आधारित मेगा क्रॉप शो का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मॉडल प्लॉट पर आयोजित किया गया था, जिसकी परिकल्पना कृषि क्षेत्र में उद्योग की सर्वोत्तम पद्धतियों को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से की गई थी। इस मॉडल फार्म पहल के अंतर्गत किसानों की पारंपरिक विधियों की तुलना में उन्नत कृषि पद्धतियों (पैकेज ऑफ प्रैक्टिस) को लागू किया गया, जिन्हें अग्रणी एग्री कंपनियों के सहयोग से तैयार किया गया था।डीसीएम श्रीराम, इफको, इफको-एमसी, क्रिस्टल, पीआई इंडस्ट्रीज, कोरोमंडल और वर्डेसियन ने इस कार्यक्रम में अपने उत्पादों और तकनीकी सलाह के माध्यम से सक्रिय भागीदारी निभाई। फसल वर्तमान में कटाई की अवस्था में है। कार्यक्रम के दौरान नियंत्रित (कंट्रोल) और उपचारित (ट्रीटेड) फील्ड में 25 वर्ग मीटर के प्लॉट पर लाइव फसल कटाई एवं थ्रेशिंग का आयोजन किया गया। परिणामस्वरूप, ट्रीटेड प्लॉट में लगभग 4 क्विंटल प्र...

चंद्रभानु गुप्त कृषि विश्वविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन

Image
"मैं नहीं आपकी" भावना से करे काम तभी होगा सशक्त समाज का निर्माण:  डॉ सत्येंद्र बक्शी का तालाब 27 मार्च।  बक्शी का तालाब स्थित चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का  का समापन हुआ समापन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ फिदा हुसैन अंसारी ने कहा कि एनएसएस समाज को निर्माण करने वाली संस्था है इसमें सेवा भाव से कार्य करने हेतु छात्र -छात्राओं को ट्रेनिंग दी जाती है। एनएसएस यूनिट के समन्वयक में डॉ आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर के अंतिम दिन कयी प्रतियोगिताएं कराई गई थी जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए। वाद -विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रेसी सिंह, द्वितीय स्थान अनुष्का सिंह एवं तृतीय स्थान सत्येंद्र कुमार का रहा वहीं पर पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनामिका द्वितीय स्थान संचित कुमार एवं तृतीय स्थान ज्योति सिंह को मिला तथा आर्ट एवं क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता कराई गई जिसमें शालू  के द्वारा अच्छा क्राफ्ट बनाया गया। छात्र-छात्राओं ने काकोरी कांड पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जो स...

एनएसएस कैंप में छात्र-छात्राओं ने सीखा वेस्ट मटेरियल से साज -सज्जा के उपकरण बनाने के तरीके

Image
    छात्र छात्रों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की दी गई जानकारी। बक्शी का तालाब 26 मार्च। बक्शी का तालाब स्थित चंद्रभान गुप्त कैसे स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी यूनिटी के छात्र-छात्राओं को आर्ट एंड क्राफ्ट की संयोजिका राखी निगम द्वारा वेस्ट मटेरियल से उत्पाद बनाने पर प्रशिक्षित किया गया। लखनऊ स्थित चंदन आयुष हॉस्पिटल द्वारा शिविर कैंप लगाया गया। डॉ बी के सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उचित सलाह दी एवं दवाया भी वितरित की गई। ट्रेफिक ट्रेंनिंग पार्क कृष्ण नगर के ट्रेनर पंकज शर्मा द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की विधिवत जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा संयोजक सैयद एहतेशाम ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों पर विधिवत चर्चा की। इस अवसर पर महाविद्यालय  के समन्वयक धनेंद्र कुमार सिंह, डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ उपमा त्रिपाठी, डॉ रश्मि पांडे, डॉ दीप्ति श्रीवास्तव श्रीमती प्रतिमा सिंह, डॉ स्वाहा सी चंदा, डॉ शिवमंगल चौरसिया, शिव बहादुर सिंह चौहान खेल प्रशिक्षण रामप्रकाश सिंह सहित 210 छात...

चंद्रभानु कृषि विश्वविद्यालय में दलहन नवाचार से उद्यम वैज्ञानिकों ने की चर्चा।

Image
बक्शी का तालाब, 26 मार्च।  बक्शी का तालाब स्थित चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय में दलहन नवाचार से उद्यम पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ आर के मिश्रा ने बताया की दाल बनाने के बाद जो भी चुनी- भूसी होती है उसमें प्रोटीन के साथ अन्य उपयोगी तत्व भारी मात्रा में पाए जाते हैं जिसमें प्रमुख रूप से एंटीऑक्सीडेंट एवं फेनोल्स अधिक होते है उन्होंने दलहन से बिस्किट दालमोट एवं दलहन सूप बनाने की विधि बतायी। संस्थान के वैज्ञानिक डॉ मनमोहन देव ने उत्पाद की प्रोसेसिंग तथा लाइसेंस प्राप्त करने एवं दलहन यूनिट लगाने में आने वाली मशीनों पर विधिवत चर्चा की। कृषि महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ तेज प्रकाश सिंह ने बताया कि दलहन में प्रोटीन की प्रचुरता अधिक होती है और मांस से कहीं अच्छी गुणवत्ता वाली प्रोटीन दलहनों से प्राप्त होती है। कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह ने कहा कि दलहन के उत्पादन बढ़ाने पर महाविद्यालय में शोध को बढ़ावा दिया जाएगा । महाविद्यालय के पादप रोग विज्ञान विभाग के सह- आचार्य डॉ योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया...

संडीला के चौधरी हाता में शुरू की गई फिल्म बानो की शूटिंग

Image
संडीला/हरदोई संडीला नगर के चौधरी हाता में बॉलीवुड की बड़े बैनर की फिल्म बानो की शूटिंग शुरू हो गई। शूटिंग तीन अप्रैल तक चलेगी। फिल्म के डायरेक्टर सुपर्ण एस वर्मा हैं और मुख्य भूमिका में अभिनेता इमरान हाशमी व अभिनेत्री यामी गौतम हैं। मंगलवार को झाड़ीशाह बाबा की मजार पर भी कुछ दृश्यों की शूटिंग की गई।फिल्म निर्माण से जुड़े तबस्सुम हुसैन ने मिडिया कों बताया कि शूटिंग में लगभग 150 लोगों की टीम शामिल है। फिल्म का निर्माण मुंबई की पी.आर मोसंस पिक्चर कर रही है। संडीला में बड़े बैनर की फिल्म शूटिंग को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है। बड़ी संख्या में लोग फिल्मी अभिनेता और अभिनेत्रियों की एक झलक पाने के लिए पहुंच रहे हैं।लेकिन सुरक्षा इंतजामों के कारण सफल नहीं हो पा रहे हैं। क्यूंकि संडीला पुलिस ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं। कुछ वर्ष पहले भी सिद्धार्थ मेहरोत्रा की एक फिल्म मिशन मजनू की शूटिंग चौधरीहाता में हो चुकी है। इमरान हाशमी शाह बानो बेगम की 7 साल लंबी कानूनी लड़ाई पर आधारित एक अनाम फिल्म में यामी गौतम के साथ काम कर रहे हैं। इमरान बानो के पति की भूमिका निभा रहे है।जो एक अमीर और ज...

कृषि विविधीकरण एव कृषि उद्यमिता पर दिया जाय जोर : डॉ संजय सिंह

Image
  हरदोई कृषि विज्ञान केंद्र हरदोई ने फसल अवशेष प्रबन्धन परियोजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम एवं किसान गोष्ठी कार्यक्रम का किया आयोजन  भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद -केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र हरदोई ने शुक्रवार  दिनांक 21 मार्च को 2025 को फसल अवशेष प्रबन्धन परियोजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम एव किसान गोष्ठि आयोजित की ।  कार्यक्रम में भरावान, संडीला, सुरसा एवं कोथांवा ब्लॉक के किसानों ने बड चढ़ कर भाग लिया ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संजय सिंह, महानिदेशक, उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद् (उपकार), लखनऊ ने जैव अवघटकों के प्रयोग पर जोर देते हुए कहा की इनके प्रयोग से किसान फसल अवशेष का उचित प्रबंधन कर सकते हैं । फसल विविधीकरण पर जोर देते हुए कहा की विविधीकरण व कृषि उधमिता के साथ उत्पादों के पैकेजिंग व मार्केटिंग से किसानो को अधिक से अधिक लाभ मिल सकता है ।  कृषि अनुसंधान व कृषि विज्ञान केन्द्र की योजनायों के माध्यम से किसानों को उन्नत तकनीक का लाभ लेने पर जोर दिया बारे में विस्तृत रूप स...

एसडीएम सण्डीला ने होलिका दहन स्थल का निरीक्षण कर दिए जरूरी निर्देश

Image
  13 मार्च 2025 को जनपद हरदोई की सण्डीला तहसील की उप-जिलाधिकारी अरुणिमा श्रीवास्तव ने क्षेत्र में होलिका दहन स्थल का निरीक्षण किया । निरीक्षण में संडीला चौक, छोटा चौक, मखदूम शाह दरगाह, खजोना गांव, गौसगंज गांव और क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय का दौरा शामिल था। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सण्डीला ने होलिका दहन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और सुनिश्चित किया कि सुरक्षित और सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने स्थानीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत की और उत्सव के संबंध में उनकी किसी भी चिंता या समस्या का समाधान किया। प्राथमिक विद्यालय के दौरे में होली जैसे सांस्कृतिक और पारंपरिक समारोहों में युवा छात्रों को शामिल करने के महत्व पर प्रकाश डाला गया।एसडीएम सण्डीला ने हमारी समृद्ध विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को उत्सव में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।  कुल मिलाकर, उप -जिला मजिस्ट्रेट अरुणिमा श्रीवास्तव द्वारा किए गए निरीक्षण ने होलिका दहन जैसे आयोजनों के सुचारू और कुशल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए उनके ...

किसान की बेटियों ने रचा इतिहास – नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा में हासिल की शानदार सफलता!

Image
– "बेटियां किसी से कम नहीं!" इस बात को सच कर दिखाया है जनपद हरदोई के विकासखंड कछौना के अरसेनी गांव निवासी किसान रामचंद्र कुशवाहा जी की दो होनहार बेटियों निरुपमा कंचन और सपना कुशवाहा ने। दोनों बहनों ने कठिन परिश्रम और लगन से नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर अपने परिवार और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 394वीं रैंक प्राप्त करने वाली निरुपमा कंचन और 1099वीं रैंक हासिल करने वाली सपना कुशवाहा ने साबित कर दिया कि संसाधनों की कमी कभी भी सच्ची मेहनत के आगे बाधा नहीं बन सकती। दोनों बहनों की सफलता उनके किसान पिता की संघर्ष यात्रा को एक नई पहचान देती है, जिन्होंने सीमित साधनों में भी अपनी बेटियों की शिक्षा को सर्वोपरि रखा। संघर्ष से सफलता तक रामचंद्र कुशवाहा जी एक साधारण किसान हैं, जो अपने खेतों में मेहनत कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। बेटियों की सफलता पर गर्व जाहिर करते हुए वे कहते हैं, "हमारी बेटियां हमारी ताकत हैं। हमने केवल उनका साथ दिया, बाकी उन्होंने अपनी मेहनत से खुद अपनी राह बनाई।" गांव और समाज में खुशी की लहर निरुपमा और सपना की इस उपलब्धि से...

पर्वतारोही अभिनीत मौर्य की उपलब्धियों ने देश को किया गौरांवित - पुष्पेंद्र मौर्य सीएमडी

Image
  भारत के साहस और संकल्प की मिसाल बने अभिनीत मौर्य भारत के होनहार पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए अफ्रीका की दूसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट केन्या पर भारतीय तिरंगा लहराकर देश का मान बढ़ाया। इस असाधारण कारनामे से उन्होंने न केवल भारत का, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। कठिनाइयों से भरे सफर को बनाया ऐतिहासिक सफलता अभिनीत मौर्य इस अभियान को पूरा करने के लिए पिछले चार महीनों से संघर्ष कर रहे थे। आर्थिक सहयोग की कमी के बावजूद उन्होंने अपने सपने को टूटने नहीं दिया और लगातार प्रयासरत रहे। उन्होंने विभिन्न स्रोतों से आर्थिक मदद पाने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका। संघर्ष के बीच मिला एक फरिश्ता जब अभिनीत मौर्य आर्थिक संकट से जूझ रहे थे, तभी उनकी मुलाकात ए.बी.एस.पी.एल मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी पुष्पेंद्र मौर्य से हुई। अभिनीत ने अपने मिशन की महत्वता बताते हुए आर्थिक सहयोग की आवश्यकता जताई। पुष्पेंद्र मौर्य जी ने न केवल उनके इस अद्वितीय मिशन में सहयोग दिया, बल्कि भविष्य में भी उनके अन्य अभियानों को समर्थन देने का वा...

510 फीट का तिरंगा पहली बार फहराया माउंट केन्या पर पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने*

Image
यूपी के हरदोई के रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय  पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने अफ्रीका की दूसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट केन्या पर तिरंगा फहराकर नया रिकार्ड बनाया है. *अभिनीत मौर्य इस चोटी पर भारतीय ध्वज फहराने वाले पहले भारतीय पर्वतारोही बन गए हैं.* विपरीत परिस्थितियों में पथरीले पहाड़ पर बारिश के बीच उन्‍होंने ये सफलता हासिल की है. उनके इस रिकॉर्ड से उनके और देश के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है. अभिनीत मौर्य  ने इस चोटी माउंट केन्या पर 510 फीट का तिरंगा फहराकर रिकॉर्ड बनाया है और फिर से भारत देश को गौरवान्वित किया है।  हरदोई के कोथावां विकास खंड के सांता के रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय युवा पर्वतारोही अभिनीत मौर्य जी है. उन्‍होंने कछौना के आश्रम पद्धति कॉलेज से इंटर की शिक्षा ग्रहण की है. पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने अफ्रीका महाद्वीप की दूसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट केन्या की चढाई के लिए दिल्ली से 26 फरवरी को नैरोबी के लिए  रवाना हुए थे. नैरोबी पहुंचने के बाद अगले दिन माउंट केन्या नेशनल पार्क पहुंच कर चढ़ाई के लिए परमिशन लिया और माउंट केन्या की चढ़ाई हेतु अपने कदम बढ़ाए।  27 फरवर...