सीएचसी कछौना पर आउट सोर्सिंग कर्मचारी का आतंक, चिकित्सक ने सीएमओ हरदोई से की शिकायत

कछौना/हरदोई :सरकारी स्वास्थ केंद्र कछौना पर तैनात एक चिकित्साधिकारी ने अस्पताल में तैनात आउट सोर्स के कर्मचारी (वार्ड बॉय) पर अभद्र भाषा एवं दबाव बना कर गलत कार्य करवाने के सम्बंध मे मुख्य चिकित्साधिकारी व जिलाधिकारी को लिखित शिकायत दी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्साधिकारी  शक्ति भूषण चंद्र ने मुख्य चिकित्साधिकारी व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए मीडिया को बताया है कि अस्पताल में तैनात आउट सोर्स कर्मचारी (वार्ड बॉय) नागेंद्र तिवारी जो कि काफी दबंग प्रकार का शातिर व्यक्ति है। वह मरीजों से दवा के नाम पर अवैध वसूली भी करता है। पूर्व में भी इसी बात को लेकर चिकित्सालय के पूर्व कर्मचारी के साथ मारपीट भी कर चुका है जिसके सम्बंध में नागेंद्र तिवारी के विरुद्ध कछौना थाने में मुकदमा पंजीकृत है। अब यह हम पर दबाव बना कर मुझसे भी गलत काम करवाना चाहता है जब मेरे द्वारा गलत काम करने से मना किया गया तो उक्त विपक्षी अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा मना करने पर मारपीट हाथापाई पर आमादा हो गया। स्टाफ के लोगो ने बीच बराव किया। उक्त दबंग कर्मचारी की शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी व जिलाधिकारी से कर उक्त कर्मचारी नागेंद्र तिवारी का स्थानांतरण / संबद्धता समाप्त कर अन्यत्र स्थानांतरित करने की गुहार लगाई है।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल