लखनऊ में नहीं थम रहा है बैक के गुन्डे ऐजेन्ट का आतंक

यूपी की राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुर गज लखनऊ की नगरिया ठाकुरगज की रहनी वाली, रश्मी निगम,महिला के घर पर जाकर महिलाओं से की  अभद्रता जहा एक तरफ महिलाओं को योगी आदित्यनाथ जी मान सम्मान दे रहे हैं, वहीं ये बैंक के गुन्डे ऐजेन्ट महिलाओं को  अपमानित करने का काम कर रहें हैं,और परिवार के साथ की  अभद्रता,वहीं 112 वाले भी रश्मी निगम के घर वालों को ही उल्टा अन्दर करने की बात करने लगे जबकि उनका अधिकार था कि आए हुए बैंक के गुन्डे ऐजेन्ट की आईडी मांगनी चाहिए पर ये नहीं किया उनको ऐसे ही जाने दिया।

 मामला कुछ इस तरह से है तीन साल से रश्मी निगम मकान की बराबर किस्त जमा करती चली आ रही थी वही उनके लीवर का इलाज भी चल रहा है अपनी दवाई के साथ,साथ ,बराबर किस्त जमा करती चली आ रही है सिर्फ एक माह की किस्त न जमा करने पर बैंक के गुन्डे ऐजेन्ट फर्जी नोटिस का कागज लेकर रश्मी निगम जी के घर पर आकर की अभद्रता उनको घर से खींचकर ले जाने की बात बोली वही फोन पर गन्दी गन्दी गालियां भी दी गाली भरा मैसेज भी किया  इन सब चीजों के सबूत रश्मी निगम जी के पास है ,ठाकुर गज थाने मे दी है अप्लिकेशन देखना अब ये पुलिस मित्र एक महिला के मान सम्मान को ठेस पहुंचाना वालो पर कार्यवाही करती है यह नहीं,वहीं थाना ठाकुर गज के प्रभारी सारे सबूत होने के बा वजूद भी नहीं लिख रहे हैं एफ,आई,आर, कर रहे हैं टाल मटोली जबकि एडी,सी,पी,चिरन जीव नाथ सिन्हा,का आदेश था के इस पीड़ित महिला रश्मी निगम के मामले की जांच किया जाए पर अभी कोई जांच नहीं की गई है, थाना प्रभारी भी टाल मटोली करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं वहीं दूसरी बात भी सामने आ रही है इन्श्योरेन्स भी किया है उसका पैसा भी अपनी जेब में रख लिया धोके से सारी चीजें करा लिया गया 17% पर्सन के ब्याज पर रश्मी निगम को इन ऐजेन्ट और बैंक ने अपने जाल में फंसाया है 10% पर्सन बता कर 17% पर्सन में फंसाया और कुछ बीच में घर पर आकर खर्चे के पैसे तापेश नाम का ऐजेन्ट और उसके साथी ले जाते थे।

पर लगता है अब योगी आदित्यनाथ जी का डर दबंग गुन्डे ऐजेन्ट के दिल और दिमाग से निकल रहा अब देखना ये है कया कार्यवाही करते हैं योगी आदित्यनाथ जी एक महिला के मान सम्मान से खिड़वाल करने वाले बैंकों के ऐजेन्ट के उपर क्या कार्यवाही करता पुलिस प्रशासन और शाशन प्रशासन,क्या होंगे ऐसे गुन्डे ऐजेन्ट सलाखों के पीछे,..

लखनऊ से नबी अहमद की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह