गौसगंज में 73 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 का समापन
73 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 का समापन सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय कहली गौसगंज में किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय सांसद अशोक रावत एवं विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक श्री माधवेन्द्र सिंह रानू । जिला विद्यालय निरीक्षक श्री बालमुकुंद प्रसाद ने आए हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि स्वागत किया । कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर जलीहापुर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद अशोक रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें विवेकानन्द जी के जीवन से सीख लेनी होगी कि हमें दूसरे को हराना नहीं है बल्कि स्वयं को जिताना है। खेल में प्रयास ही सफलता की कुंजी है
विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि हम खेल माध्यम से समाज और राष्ट्र को आगे ले जाना है खेल की चुनौतियों का सामना करना हमें जीवन की अन्य चुनौतियों से निपटने के साथ ही इस प्रतियोगी संसार में जीवित रहना भी सिखाता है अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी और साथ ही मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पटेल टी आर कन्नौजिया ने की तथा कार्यक्रम का संचालन जिला क्रीड़ा सचिव श्री अवधेश त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष एवं जिला सचिव भारत स्काउट गाइड डॉ राजेश तिवारी , डॉ अमित वर्मा , कैप्टन उदय प्रकाश कन्नौजिया, हरिश्चंद गौतम, सुशील कुमार , मनोज कुमार और माध्यामिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी श्री आशीष कुमार सिंह ,श्री राजीव मिश्रा ,सुधीर गंगवार उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन श्री हंसराज कुशवाहा ,श्री श्याम नारायण त्रिवेदी , श्री राम दयाल, श्री सरोज कुमार , श्री अतुल कुमार , श्री शिवाकांत कुशवाहा, विवेक सिंह आदि ने की।
द्वितीय दिवस पर हुई प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों का विवरण इस प्रकार है
(सीनियर वर्ग बालिका )
(100 मीटर दौड़)
प्रथम - कोमल यादव (संतोष इंटर कॉलेज बेहंदरकला)
द्वितीय - मानसी (आई आर इंटर कॉलेज संडीला)
तृतीय - गुड़िया देवी (छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज हसनापुर)
(200 मीटर दौड़)
प्रथम - कोमल यादव ( संतोष इंटर कॉलेज बेहंदरकला
द्वितीय - मानसी (आई आर इंटर कॉलेज संडीला)
तृतीय - गुडिया देवी (छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज हसनापुर)
(सीनियर वर्ग बालक)
(100 मीटर दौड़)
प्रथम - वीनू कुमार (नेता जी सुभाष चन्द्र बोस इंटर कॉलेज बढ़ईनखेड़ा)
द्वितीय - विनीत कुमार ( पी बी आर इंटर कॉलेज गौसगंज)
तृतीय - अनूप कश्यप (सन्तोष इंटर कॉलेज बेहंदर)
(200 मीटर दौड़)
प्रथम - विपिन सिंह (जनता इंटर कॉलेज नगलाभूपतिपूर)
द्वितीय - वीनू कुमार (नेता जी सुभाष चन्द्र बोस इंटर कॉलेज बढ़ईनखेड़ा)
तृतीय - अनूप कुमार (पी बी आर इंटर कॉलेज गौसगंज)
(जूनियर वर्ग बालिका)
(100 मीटर दौड़)
प्रथम - रिया अवस्थी (लखनऊ पब्लिक स्कूल माधौगंज)
द्वितीय - सोनम देवी ( सन्तोष इंटर कॉलेज बेहंदर)
तृतीय - संगीता (गांधी इण्टर कॉलेज बेनीगंज)
(200 मीटर दौड़)
प्रथम - रिया अवस्थी (लखनऊ पब्लिक स्कूल माधौगंज)
द्वितीय - सोनम देवी ( सन्तोष इंटर कॉलेज बेहंदर)
तृतीय - कुमकुम (गांधी इण्टर कॉलेज बेनीगंज)
रिपोर्ट - पी डी गुप्ता
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें