कांग्रेस की आज से दलित गौरव यात्रा

 





9 अक्टूबर,2023

दलितों के सम्मान को पुनः वापस दिलाने के लिए है हमारी दलित गौरव यात्रा , कांग्रेस के अलावा दूसरे सभी राजनैतिक पार्टियों ने दलितों को सिर्फ शोषण किया : कांग्रेस

दलितों के सम्मान को वापस दिलाने के लिए उनके ऊपर जो भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है उसके खिलाफ लड़ाई के लिए और दलितों की जो बहुत सी मांगे उनको सुनने संवाद करने के लिए आज से कांग्रेस पार्टी का यह राज्य श्री महा अभियान दलित गौरव यात्रा की शुरुआत हो रही है जिसमें दलितों की समस्याओं उनकी मांगों के लिए संपर्क संवाद कर, चौपाल कर मांग अधिकार पत्र भरवाएंगें, क्योंकि कांग्रेस के अलावा किसी ने भी दलितों के विकास और उत्थान पर काम नहीं किया।

         प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यस्तरीय इस महासंवाद दलित जागरण कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी का यह दलित गौरव यात्रा अभियान है, आज मान्यवर काशीराम के महापरिनिर्वाण दिवस 9 अक्टूबर से संविधान दिवस 26 नवंबर तक दलित गौरव यात्रा चलेगी,प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरु भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय जी हरी झंडी दिखाएंगे जहां प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में पूरे प्रदेश से आए दलित नेताओं/ चिंतकों की बैठक से अभियान की शुरुआत होने जा रही है, दलित गौरव यात्रा में में कांग्रेस नेता दलित बस्तियों में करेंगें रात्रि चौपाल, प्रत्येक विधानसभा में 10 रात्रि चौपाल का आयोजन होगा जिसके माध्यम से विधानसभा के गणमान्य दलितों से संपर्क साधा जायेगा, प्रत्येक लोकसभा में दलित बस्तियों में कार्यक्रम कर सामूहिक चर्चा कर दलित एजेंडा चर्चा करेंगें, और लोकसभा में दलित कोर ग्रुप का गठन करेंगें, और प्रत्येक विधानसभा में कम से कम 500 दलित मांग अधिकार पत्र भरवाया जायेगा 


यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता खासतौर से दलित नेता शामिल होंगे और प्रत्येक जनपद स्तर पर प्रेस वार्ता, 80 बड़ी सामूहिक चर्चाएं, 4000 रात्रि चौपाल, 18 मंडली यात्राएं, 2 लाख दलित अधिकार मांग पत्र के साथ एक लाख व्यक्तियों के साथ महासंवाद का कार्यक्रम है।यह जानकारी अंशू अवस्थी प्रवक्ता, कांग्रेस ने दी है।

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह