बेगमगंज में स्थापित होगी संडीला संस्थापक महाराजा सल्हीय सिंह की मूर्ति
हरदोई-संडीला नेशनल हाइवे बनने के कारण सड़क की परिधि में आ जाने के कारण लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले के पास संडीला संस्थापक महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी जी की प्रतिमा को वहां से हटाया जाना है।
महाराजा सल्हीय सिंह जी की प्रतिमा को पुनर्स्थापित करने हेतु बेगमगंज में आर बी हास्पिटल के सामने गाटा संख्या 854 (जो 0.923हे.) में स्थापित कराने हेतु जिलाधिकारी हरदोई और उपजिलाधिकारी संडीला द्वारा NHAI विभाग को निर्देशित कर दिया गया है।यह जानकारी डा.उमेश सूर्या प्रधान संघ अध्यक्ष सण्डीला, इं.आर.ए सिंह अर्कवंशी राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्कवंशी क्षत्रिय महासभा उ.प्र और मकरंद सिंह अर्कवंशी महामन्त्री द्वारा मिली।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें