मार्ग दुर्घटना में शराब ठेके के सेल्समैन की हुई दर्दनाक मौत
ख़डी ट्राली में जाकर मोटर साईकिल टकराई मौके पर मौत
*सण्डीला/हरदोई* संडीला तहसील के अंतर्गत रिलायन्स पेट्रोल पंप के बगल में दारू के ठेके पर काम करने वाला नितिन गुप्ता पुत्र राम चंद्र गुप्ता (36)वर्ष जो की कासिमपुर थाने का रहने वाला था।जिसकी ट्रेक्टर से एक्सीडेंट में मौके पर ही मृत्यु हो गई। पिता नें बताया की रात को लगभग 10 बजे दारू का ठेका बंद कर के घर वापस आ रहा था।रास्ते में ख़डी ट्राली में जाकर मोटर साईकिल टकरा गई। जिसे मौके पर मृत्यु हो गई।जिसके करण घर वालो का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
रिपोर्ट - प्रियदर्शी गुप्ता
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें