मंडलस्तरीय जूडो प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने जीता दो स्वर्ण व चार सिल्वर पदक
*कछौना, हरदोई।* जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज में संपन्न मंडल स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने दो गोल्ड मेडल, चार सिल्वर मेडल के साथ ऑल ओवर चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कछौना सहित जिले का गौरव बढ़ाया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षक आलोक गुप्ता व पूनम अवस्थी छात्राओं को खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए पारंगत करते हैं। जिससे छात्राएं ब्लाक स्तरीय, जिला स्तरीय, मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। बेहतर प्रदर्शन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफलता अर्जित की। जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज में मंडल स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में सुभाषिनी-40 ने गोल्ड मेडल, उषा-23 ने गोल्ड, संजना-27, शालू-44, शांति-44 प्रभासिनी-32 ने सिल्वर प्राप्त किये। ऑल ओवर चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई ने सफल प्रतिभागियों छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देखकर हौसला अफजाई की।
रिपोर्ट - पी०डी० गुप्ता

Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें