भाकियू अम्बवता गुट ने किसानों की मांगों को उपजिलाधिकारी बिलग्राम को तहसील में सौंपा ज्ञापन



भाकियू अम्बवता गुट ने किसानों की मांगों को उपजिलाधिकारी बिलग्राम को तहसील में सौंपा ज्ञापन

किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर दिनांक 16.10.2023 को प्रातः 10:00  एक किसान पंचायत बिलग्राम तहसील में हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर उपजिलाधिकारी बिलग्राम को एक ज्ञापन संघठन ने सौंपा।जिसमें तहसील क्षेत्र के ग्राम करवा ब्लाक माधौगंज में कोटेदार की मृत्यु के बाद से गांव से लगभग 6 किलोमीटर दूरी में राशन बांटा जाता है अधिक दूरी के कारण लोगों को जाने में काफी दिक्कत होती है।करवा गांव में ही राशन कोटेदार द्वारा टाली द्वारा वहीं पर बांटा जाये। कोटेदर द्वारा कार्ड धारकों से राशन की कटौती की जाती है। कोटेदार द्वारा 50 रूपये का साबुन हर कार्ड पर देता है किसान के पास पैसा नहीं है तो कैसे ले | इसकी जांच की जाये। इसकी वीडियो भी संघठन के पास मौजूद है।जिस पर कार्यवाई की मांग की गई।ग्राम प्रधान द्वारा बनाई गई लिस्ट से पात्र लोगों को जांच करवा के प्रधानमन्त्री आवास दिये जायें।



🖕यहां देंखें वीडियो खबर

बिजली की अघोषित कटौती को होने से गरीब किसानों को काफी नुकसान होता है उसको रोका जाये। फैल रही बीमारी को देखते हुए ग्राम सभाओं में सफाई कर्मचारी द्वारा गांवों की नालों की सफाई करवाई जाये, ताकि लोगों को डेंगू, मलेरिया व चल रहे वायरल फीवर से गरीब किसानों को बचाया जा सके।आवारा पशुओं द्वारा बर्बाद हो रही किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए मवेशियों को गांव से लेकर किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाये। ग्राम प्रधानों द्वारा गांवों में छूटे हुए नाली खण्डजों को बिना भेदभाव के नवीन निर्माण कराया जाये।इस किसान पंचायत में प्रदेश जिला तहसील ब्लाक ग्राम के सभी पदाधिकारी व किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।किसान पंचायत की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष लखनऊ नशीर खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ऐमन खान हरदोई जिला अध्यक्ष अशोक राठौर, जिला उपाध्यक्ष फ़ैज़ पहलवान,मंजू गौतम महिला जिलाध्यक्ष हरदोई, रामबहादुर, राजेश दीक्षित जिला सचिव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।ज्ञापन सौंपने के बाद संघठन के मंडल अध्यक्ष नसीर खान ने बताया कि यदि मांग पत्र पर कोई भी काम न हुआ तो आगामी दिनांक 02.11.20223  को धरना प्रदर्शन भारी संख्या में किसान पदाधिकारियों के साथ मिलकर तहसील परिसर में अम्बवता गुट द्वारा किया जायेगा।


Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह