हरदोई के बेनीगंज क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों को किया लहूलुहान..

हरदोई के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में मारपीट कर दबंगों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को मारपीट के किया लहूलुहान



बेनीगंज/हरदोई... बीती गुरुवार शाम को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में लोगों ने एक परिवार में तीन लोगों को मारपीट कर किया लहूलुहान। मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ कर घायलों को उपचार हेतु आनन- फानन में चोटिलों को एंबुलेंस द्वारा सीएससी अहिरोरी भेजा। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपरोक्त मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से कर न्याय की गुहार लगाई है। बताते चले नीलम राठौर निवासी हॉस बरौली ने आज पुलिस अधीक्षक सहित कोतवाली में शिकायत की है बताया है बीते गुरुवार शाम को  हमारे गांव के ही विपक्षी विजय कुमार, गया प्रसाद को जलन था। कि गांव के ही गंगा प्रसाद उसके यहां काम करता है इसलिए उपरोक्त लोगों ने गांव के बलऊ उर्फ विजय को भड़काया जिसके चलते बलऊ ने हमारे दरवाजे पर खड़े होकर गाली-गलोज करने लगा। मेरी माता सरोजिनी व भाभी रोली देवी ने गाली गलौज करने से मना किया। इतने में विपक्षी लाठी से मारने पीटने लगा। घायल हुई रोली देवी का सर फट गया सरोजिनी का दाहिना हाथ टूट गया कई जगह चोटे  भी आई हैं। वही बीच बचाव करने आए भाई मुकेश को भी मारा पीटा जिससे उसका कान फट गया है। विपक्षी जान माल की धमकी व गाली -गलौज बराबर कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि हुई वारदात की जांच कर न्यायउचित कार्रवाई करे।

रिपोर्ट - पीयूष तिवारी

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह