नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा वृहद किसान गोष्ठी का आयोजन
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा वृहद किसान गोष्ठी का आयोजन।
प्रजातियों के चयन से बढ़ेगा उत्पादन: डॉ सत्येंद्र
इटौंजा, 13 अक्टूबर।
नेशनल फ़र्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के अंतर्गत एनएफएल थोक उर्वरक विक्रेता मे. मनोज ट्रेडर्स, इटौंजा के सहयोग से एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य वक्ता डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह कृषि विशेषज्ञ चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बक्शी का तालाब के द्वारा की गई डॉक्टर सिंह ने प्रमुख रूप से मौसम आधारित फसलों में लगने वाले कीट एवं बीमारियों पर चर्चा की और कहा की प्रमुख रूप से इस समय मिर्च, टमाटर,गोभी, मटर, सरसों,आलू एवं पत्ता गोभी की खेती का उचित समय है प्रमुख रूप से इन्होंने टमाटर की हिम सोना, गोभी की C- 6015 C- 6041, मानसून क्वीन, स्नो फ्रेश, सुहासिनी, मटर की जी एस-10, आजाद - 1, अर्किल, तथा सरसों की RH- 761, 725, गिरिराज एवं आलू की अगेती प्रजाति पुखराज तथा मुख्य फसल हेतु चिप्प सोना -1, चिप्प सोना- 2 तथा पत्ता गोभी की पूसा मुक्त एवं गंगा प्रजाति बोने की सलाह दी। नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रभारी कार्यालय लखनऊ के बी. के. मिश्रा द्वारा कंपनी के विभिन्न उत्पादों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया किसानों की अपनी खेती संबंधित समस्याओं से जुड़े प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। प्रमुख रूप से नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के शिकायतों पर व्याख्यान भी किया गया जिसमें प्रमुख रूप से ललित मोहन पांडे मुख्य सतर्कता अधिकारी द्वारा शिकायत करने के तरीके बताए गए। कार्यक्रम के अंत मे सभी कृषक बंधुओं को मध्याह्न भोजन कराया गया और नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड द्वारा उत्पादित किसान बेंटोनाईट सल्फर का निशुल्क वितरण किया गया तथा सभी किसानों को कृषि संदर्भ भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य सतर्कता प्रबंधक टी के जैन जोनल मैनेजर प्रदीप कुमार, राज्य प्रबंधक प्रवीण कुमार शर्मा के साथ में क्षेत्र के 110 से अधिक प्रगतिशील किसानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन जिला प्रभारी महेश कुमार द्वारा सभी किसानों एवं अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें