ड़ेंगू के जानलेवा डंक ने संडीला में दो सगे भाइयों को उतारा मौत के घाट






संडीला में डेंगू के जानलेवा डंक से दो सगे भाइयों की हुई दर्दनाक मौत,नपाप प्रशासन के स्वच्छता अभियान की खुल गई पोल

जनपद हरदोई में इन दिनों ड़ेंगू का जानलेवा डंक से फैल रहा बुखार एक महामारी के रूप में फैल रहा है।जिसके चलते सरकारी व प्राइवेट अस्पताल ड़ेंगू चिकनगुनिया व विचित्र बुखार के मरीजों से पटे पड़े हुए हैं।स्थिति बेहद भयावह हो गई है।जनपद हरदोई के नगर पालिका प्रशासन संडीला के मोहल्ला शक्तिनगर निवासी जितेंद्र कुमार शुक्ला व उनके भाई सतेंद्र कुमार शुक्ला पुत्रगण ऋषि कुमार शुक्ला की शनिवार को डेंगू बुखार से मौत हो गई।जिसके बाद परिजनों में मृतक के बड़े भाई रामेंद्र शुक्ला बहन प्रभा शुक्ला व पप्पी शुक्ला एक साथ दोनों शव देखकर बदहवास हो गए।मृतक जितेंद्र शुक्ला की शादी 4 वर्ष पूर्व हुई थी जिसकी एक दो वर्षीय पुत्री के साथ पत्नी का जीवन भर का सहारा जानलेवा ड़ेंगू बुखार ने छीन लिया है।वहीं घटना के बाद बुजुर्ग पिता का भी रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

नाकाफी साबित हो रहे हैं नपाप संडीला का सफाई अभियान

नपाप संडीला द्वारा जो रोज जिला प्रशासन को सफाई अभियान चला फोटो अपलोड कर गुडवर्क भेजा जा रहा है वह नाकाफ़ी साबित हो रहा है।नगर के मानसनगर,शक्तिनगर, हरिजनसराय समेत खाली प्लाटों से लेकर हर जगह सड़क किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ दिखता है लेकिन नपाप के स्वच्छता अभियान कागजों पर चल रहा है फॉगिंग व एंटी लार्वा दवा छिड़काव पर लम्बा खर्च करने के बावजूद ड़ेंगू बुखार क्यों पनप रहा इस पर जिम्मेदार इन दो सगे भाइयों की मौतों के बाद हर सवाल से बचते हुए नजर आ रहे हैं।

संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह