पीड़ित किसान ने जमीन कब्जा मुक्ति कराने की गुहार
ग्राम मझिगवा - थाना अतरौली जनपद हरदोई का मूल निवासी है कुंजी पुत्र पुत्ती की भूमि ग्राम साले नगर थाना माल तहसील मलिहाबाद जनपद लखनऊ, घटघटा बाबा मन्दिर के दक्षिण में घाटा संख्या 281 के 183 भाग यानी 0. 3290 हेक्टेयर भूमिधर दर्ज कागजात है पीड़ित कि उक्त भूमि को राम प्रताप पुत्र लक्ष्मण
जमुना पुत्र झूरी वा छेदाना पत्नी झूरि ने लखनऊ निवासी देवेंद्र के नाम एग्रीमेंट करवा दिया है। तथा देवेंद्र ने तीनों की हिस्से की जमीन पर बलपूर्वक कब्जा भी कर लिया है जब पीडित मौके पर पहुंचा तो देखा कि उमेश कुमार सिंह पुत्र शिवनंदन सिंह निवासी इस्लामगंज जनपद सीतापुर जमीन पर कब्जा कर उस पर दीवार बनाने जा रहा है। तो पीड़ित उक्त विपक्षी गणों से कहने लगा कि आप लोग अपनी-अपनी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। विपक्षीगढ गंदी-गंदी गालियां देते हुए कहने लगे कि मैने जमीन खरीदी है मैं कब्जा करूंगा और तुम कुछ भी नहीं कर पाओगे।
कुंज पुत्र पुत्ती ने दबंग भू माफियाओं के द्वारा भूमि पर कब्जा पुलिस बल एवं राजस्व विभाग द्वारा हटवाए जाने एवं विपक्षी गणों पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
रिपोर्ट - विपिन कुमार
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें