जिला प्रशासन हरदोई भाकियू महिला नेत्री रेखा दीक्षित को दिया सशक्त नारी - समृद्ध प्रदेश सम्मान



जनपद हरदोई के जिलाधिकारी मंगलप्रसाद, पुलिस अधीक्षक केशवचन्द्र गोस्वामी व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने भाकियू नेत्री रेखा दीक्षित निवासी कल्यानमल विकासखण्ड कोथावां निवासी को उन्नति कृषक के तौर पर एक सम्मान समारोह के दौरान एवार्ड दिया है।



जिला प्रशासन हरदोई का मानना है कि महिला नेत्री ने महिला शशक्तिकरण के रूप में एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है जिसकी जितनी प्रसंशा की जाए कम है।इसलिए इस महत्वपूर्ण पुरस्कार से जिला प्रशासन उन्हें सम्मानित करता है।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल