मिशन शक्ति दीदियों ने छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुण बताए उनके कानूनी अधिकार





जनपद हरदोई के बिलग्राम नगर स्थित बीजीआर इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम 

के तहत महिलाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।बुधवार को इस कार्यक्रम की शुरुआत 



प्रभारी निरीक्षक बिलग्राम डी डी सिद्धार्थ द्वारा की गई।जिसमें मिशन शक्ति दीदियों में आरक्षी शालू सिंह,पुष्पा यादव,सुधा व आराधना 

ने कॉलेज की छात्राओं को महिलाओं के संबंधित उत्पीड़न प्रताड़ित यौन शोषण छेड़छाड़ फोन से अश्लील बात करना सहित कई मामले में अवगत कराया गया व महिला पुलिसकर्मी द्वारा महिलाओ को विस्तार से जानकरी दी गई ओर बताया है कि बिना डर बिना झिझक कर जीवन यापन करे सरकार ने महिलाओ के लिए हर थाने में महिला हैल्पडेस्क बनाये गए है जो महिलाओ से बात महिला पुलिसकर्मी ही करेंगे और उनकी समस्याओं का सुनकर कारवाई अमल में लाई जाएगी ।


योगी सरकार द्वारा लगातार महिलाओ के टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराएं जैसे वूमेन पावर लाइन 

1090 1076 112 108, 102,182 व 1930 

आदि निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बरो के बारे में बताया किसी भी जगह पर किसी भी प्रकार की घटना होने पर डरे नही बल्कि अपनी समस्या की शिकायत टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराएं अन्य नजदीकी थाने पर सूचना दें इस मौके पर कॉलेज की छात्राएं व शिक्षकों की उपस्थित रही जहां पर मिशन शक्ति टीम द्वारा उन्हें गुड टच व बैड टच की जानकारी दी गई।

बिलग्राम से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल