भाकिमयू नेता ने एसडीएम संडीला को ज्ञापन सौंपा किया आर पार जंग का ऐलान
ग्राम सभा झरोइया व नगर पंचायत बेनीगंज में भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर कोई कार्यवाई न हुई है उससे छुब्ध होकर संघठन के संडीला तहसील अध्यक्ष ठा0 सतेंद्र सिंह ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी संडीला को ज्ञापन सौंप आने वाले समय में आर पार जंग का ऐलान कर दिया है।
1- चक मार्ग संख्या 1931 पर दबंगो द्वारा दीवाल बना दी गई उसको हटवाया जाए ग्राम पंचायत झरोड्या
2- ग्राम पंचायत झरोइया के प्रताप नगर चौराहा पर खसरा संख्या 2145 व 2140 जो अस्पताल व स्कूल के नाम दर्ज है उसको सही पैमाईश करके खाली करवाया जाए।
3- नगर पंचायत बेनीगंज में खसरा संख्या 2707 जो मेशिक प्राइमरी कृषि फार्म के नाम अंकित है जिस पर राजस्व और चकबंदी की टीम के द्वारा पैमाईश की जा चुकी है और 11 लोगो के मकान व दुकान दर्शाए जा चुके है फिर भी अभी दबंगों के कब्जे है इसको तुरंत कब्जा मुक्त कराया जाय ।
1 वर्ष पूर्व भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के तहसील अध्यक्ष ठाकुर सतेंद्र सिंह के द्वारा 7 दिन अन्न जल त्याग के धरना प्रदर्शन किया गया परंतु अधिकारियों के द्वारा आश्वाशन दिया गया की 15 दिनों के अंदर संबंधित शिकायतों पर कार्यवाही की आएगी परंतु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी वैसे ही जरा का तरा पड़ा हुआ है।
10 दिनों के अंदर इन सभी गुद्दों पर अगर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो पुनः दोबारा में ठाकुर सतेंद्र सिंह तहसील अध्यक्ष संडीला अन्न जल त्याग करके तब किसान कुटी पर बैठा रहूंगा जब तक इन सभी कार्यों को पूरा नहीं कर दिया जाएगा इसमें चाहे मेरी जान क्यो न चली जाए और अगर कोई दुर्घटना होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी हरदोई शासन व प्रशासन की होगी जबकि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का ये राखा निर्देश है अगर कोई सरकारी जमीनों पर कब्जा करता है तो उसके ऊपर तत्काल बुलडोजर चलाया जाए ये आदेश केवल कागजों पर ही सिमट कर रह गया है अब देखना यह है की प्रदेश सरकार और हरदोई में बैठे DM साहब महोदय व कप्तान साहब महोदय के द्वारा भूमाफियाओं पर कब बुलडोजर चलेगा।
इसके अतिरिक्त भाकिमयू नेता सतेंद्र सिंह ने अपने ज्ञापन में जो सबसे बड़ी बात लिखी है उसमें उन्होंने नोट में लिखा है कि इन सभी कार्यों की जांच करके अगर हमारे द्वारा गलत सूचना दी जाती है तो मुझे जेल भेजने का कार्य किया जाए अन्यथा की स्थिति में इन सभी कार्यों को करवाते हुए दोषियों के खिलाफ 10 दिनों के अंदर कार्रवाई की जाए नहीं तो दिनांक 18/10/2023 को भारतीय किसान मजदूरी यूनियन दशहरी संगठन की तरफ से मैं ठाकुर सत्येंद्र सिंह धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करूंगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें