जिलाधिकारी ने पर्वतारोही को सौंपा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्राप्त धनराशि का चेक
*पर्वतारोहण के क्षेत्र में अभिनीत की उपलब्धि अभूतपूर्व: जिलाधिकारी*
*जिलाधिकारी ने सदैव किया प्रोत्साहित: अभिनीत*
*कछौना, हरदोई।* जनपद के एकमात्र पर्वतारोही अभिनीत मौर्य को आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्रदत्त धनराशि का चेक सौंपा गया। जिलाधिकारी ने अभिनीत को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्वतारोहण के क्षेत्र में अभिनीत की उपलब्धि वास्तव में अभूतपूर्व है। इससे जनपद का विश्व पटल पर नाम हुआ है। ऐसे युवा जनपद के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। चेक प्राप्त करने के पश्चात अभिनीत ने माननीय मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने हर समय हमको प्रोत्साहित किया। कोथावां विकास खण्ड की आन्ट-सांट ग्राम पंचायत निवासी अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद व लोगों की दुवाओं को देते हैं, वे कहते हैं कि सभी ने उन्हें सदैव प्रोत्साहित किया। माननीय मुख्यमंत्री जी की ओर से प्रदत्त धनराशि से उन्हें अगले पर्वतारोहण अभियान में मदद मिलेगी। जिलाधिकारी के लिए वे कहते हैं कि वे सदैव युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हैं।
रिपोर्ट - पी०डी० गुप्ता
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें