शक्तिनगर में सीएचसी संडीला की टीम ने डेंगू को लेकर लोगों की जांच कर किया उपचार




सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला के अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने जानकारी देते हुए बताया है कि संडीला नगर के मोहल्ला शक्तिनगर में डेंगू प्रभावित दो नवयुवकों की मृत्यु की सूचना प्राप्त होते ही आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर सरिता रावत के नेतृत्व में पांच सदस्य टीम ने शक्ति नगर मोहल्ले पहुंचकर लोगों की जांच एवं उपचार किया साथ ही अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संडीला को प्रभावित क्षेत्र में सघन फागिंग, एंटी लारवा दवा का छिड़काव करवाने एवं नालियों की तथा जमा पानी की साफ सफाई करवाने हेतु भी कहा गया है।

संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह