प्राइवेट बस की टक्कर लगने से तीन बाइक सवार की मौत
- Get link
- X
- Other Apps
मवेशियों की खरीददारी के लिए रोशनपुर गांव आ रहे थे मृतक कटरा बिल्हौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा
रिपोर्ट - कमरुल खान
बिलग्राम (हरदोई) थाना में लगे रोशनपुर गांव में मवेशी मेला में जानवर खरीदने के लिए बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन लोगों की प्राइवेट बस की टक्कर लगने से मौत हो गई घटना का समाचार पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना माधौगंज के गांव क्योंटी ख्वाजगीपुर निवासी सुरेंद्र पाल उम्र 45 वर्ष पुत्र सूबेदार तथा अर्पित उम्र 18 वर्ष पुत्र अशोक कुमार तथा इसी थाना अंतर्गत गांव मऊ निवासी जगदीश यादव उम्र 30 वर्ष पुत्र हरिराम तीनो लोग बाइक पर सवार होकर गाय खरीदने के लिए रोशनपुर गांव में लगने वाले मेले में आ रहे थे जैसे ही वह रोशनपुर गांव के पास पहुंचे ही थे तभी कटरा बिल्हौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही प्राइवेट बस यूपी 35 टी 7486 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी प्रत्यक्ष दर्शनों के मुताबिक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए जिससे सुरेश पाल व अर्पित की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा घायल अवस्था में जगदीश यादव को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए दाखिल कराया गया उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया घटना का समाचार पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकार सत्येंद्र कुमार सिंह कोतवाल डीडी सिद्धार्थ सहित भारी भरकम पुलिस घटना स्थल से लेकर अस्पताल तक पहुंच गया और घटना की सूचना परिजनों को दी परिजन भी बद हवास अवस्था में अस्पताल आकर कोहराम मचाने लगे हुई तीन मौतो को लेकर हर किसी की आंख से आंसू आ रहे थे पुलिस ने पंचनामा करके तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें