बिहार के बक्सर में बड़ा रेल हादसा. दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की कई बोगियाँ पलटीं, बचाव कार्य जारी....
बिहार के बक्सर में बड़ा रेल हादसा. दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की कई बोगियाँ पलटीं, बचाव कार्य जारी....रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी
बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन के डाउन लाइन पर 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त ग्रस्त हो गई है। आठ बोगी पटरी से उतर गई हैं। कुछ लोगों के अभी घायल होने की सूचना मिल रही है स्टेशन पर अफरा तफरी की स्थिति है। ग्रामीण बचाव कार्य में लगे हुए हैं।बक्सर में नॉर्थ-ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, 5 यात्रिओं की मौत, 80 से ज्यादा घायल।दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से असम के कामाख्या तक जा रही 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 6 डिब्बे आज रात बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इस हादसे में 5 यात्रियो की मौत हो गई, जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रात नौ बजकर 53 मिनट पर हुई। कुल 23 डिब्बों वाली ट्रेन बुधवार सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी। घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव उपाय शुरू किए गए तथा एम्बुलेंस एवं चिकित्सकों को घटनास्थल भेजा गया।
दुर्घटनास्थल से यात्रियों को ले जाने के लिए पटना से एक ‘स्क्रैच रेक’ भेजा गया। ‘स्क्रैच रेक’ एक अस्थायी रेक होता है जो मूल ट्रेन के समान होता है। रेलवे पुलिस बल के निरीक्षक दीपक कुमार ने कहा कि चिकित्सकीय दल घटनास्थल पर भेजे गए हैं। 12506 नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से कामाख्या (गुवाहाटी) जा रही थी। सभी लोगों को निकाल लिया गया है । रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं :
9771449971, 7759070004, 830618542, 8905697493 ▪️
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें