ड़ेंगू बुखार को लेकर सतर्क हुआ संडीला सीएचसी प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाकर टीमें कर जांच व उपचार



ड़ेंगू बुखार को लेकर सतर्क हुआ संडीला सीएचसी प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाकर टीमें कर जांच व उपचार


संडीला/हरदोई

सीएचसी संडीला अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे संदिग्ध बुखार के दृष्टिगत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला की तीन टीमों के चिकित्सकों के द्वारा ग्राम तिलक खेड़ा, मोहल्ला निरालानगर एवं मंगल बाज़ार में कैंप लगाकर मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया।



जिसमें मोहल्ला निरालानगर में 41 एवं मंगल बाज़ार में 79 मरीजों को उपचारित किया गया जिसमें से निरालानगर में 20 एवं मंगल बाज़ार में 50 संदिग्ध बुखार के मरीजों की जांच की गई और सभी मलेरिया के लिए ऋणात्मक पाए गए किसी भी मरीज में मलेरिया की पुष्टि नहीं हुई ।



इसी प्रकार तिलक खेड़ा में कुल 45 मरीज देखे गए जिसमें से 23 संदिग्ध मरीजों की मलेरिया के लिए जांच की गई जिसमें 03 मरीज मलेरिया पॉजीटिव पाए गए जिनको मौके पर ही दवाए उपलब्ध कराई गईं तथा उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती होने की भी सलाह दी गई।यह जानकारी सीएचसी संडीला अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने दी है।

संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

बागेश्वर सरकार की पदयात्रा के समर्थन में हज़ारों लोगों की भीड़ रही शामिल

कस्बे से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा

महिला नेत्री ने गणतंत्र दिवस पर संविधान गौरव यात्रा के साथ विपक्ष की निकाली हवा