सतरंगी आतिशबाजी के महामुकाबला के बीच हुआ संडीला के दशहरा मेला में रावण वध
असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक विजय दशहरा पर हुआ दशानन का वध
जनपद हरदोई के संडीला नगर में चल रही श्रीरामलीला मेला में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्याय बन चुका विजयदशमी पर्व जिसमें भगवान राम द्वारा रावण वध का रामलीला मंचन के माध्यम से आम जनमानस को बताया जाता है। भगवान राम की रावण पर जीत के जश्न के रूप में हिंदू जनमानस विजयदशमी के दिन दशहरे मेले का आयोजन कर एक दूसरे से अपनी खुशियां बांटते हैं। संडीला नगर में मेला अध्यक्ष अभय गुप्ता द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राम लीला मैदान में भव्य दशहरे मेले का आयोजन किया गया।जिसमें 35 फीट ऊंचा रावण का पुतला आकर्षण का केंद्र बना मधूरा के तूफानी ग्रुप की तरफ से सुंदर झांकियों का भी आयोजन किया गया है। इस भव्य मेले में 8 बजे से 9 बजे तक दो आतिशबाजों का महा लमुकाबला भी हुआ।इस कार्यक्रम में मिश्रित संसाद अशोक रावत, संडीला विधायक अलका अंर्कवंशी और कमेटी अध्यक्ष अभय गुप्ता,प्रबंधक प्रेमवाबा,गंगा शरण गुप्त,चंद्रमोहन आहूजा,आनंद गुप्ता उर्फ मोहन,नरोत्तम गुप्ता,मनोज गुप्ता,सरजू प्रसाद चौरसिया,राजेंद्र गुप्ता, आलोक मेहरोत्रा,गुरजीत सिंह,आशीष प्रकाश,राहुल मेहरोत्रा,जयप्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
संडीला से मुकेश सिंह के साथ प्रियदर्शी गुप्ता की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें