जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

 



सण्डीला, हरदोई। सण्डीला तहसील सभागार मे शनिवार को जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षतता मे सपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसके कुल 257 शिकायतें प्राप्त हुयी। जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक निर्धारित समय से तीन घण्टे देर में विभागीय कार्यों के कारण पहुँचे, तब तक फरियादी इंतजार करते रहे। जिला अर्थकारी के समक्ष सोनिका महिला दिव्यांग 80 प्रतिशत विकलांग होने के कारण आवागमन हेतु ट्राई साइकिल की मांग की। जिसपर जिला अधिकारी ने तत्काल सोनिया सहित दो अन्य दिव्यांगजनो को जिला दिव्यांजन अधिकारी हरकोई व तहसीलदार सण्डीला से ट्राई साइकिल उपलब्ध करायी। जिला जिलाधिकारी के इस कदम से दिव्यांगजनो को ट्राई साइकिल मिल गयी। जिला अधिकारी ने दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिया जिले में 80 प्रतिशत दिव्यांगजनो की सूची तैयार करें। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर ट्राई साइकिल साइकिल उपलब्ध कराएं। ग्राम मवई के एक व्यक्ति ने जन्म प्रमाण न बनाये जाने की शिकायत की। जिसपर जिला अधिकारी ने एडीओ पंचायत कछौना को निर्देश दिया, 21 दिनों के अंदर जन्म व मृत्यु की सूचना दर्ज करने की जवाबदेही ग्राम सचिव की तय करें। लवकुश निवासी कुकुही ने चाकमार्ग पर अवैध निर्माण की शिकायत की। जिसपर कछौना पुलिस को निर्देश दिया अवैध निमार्ण को तत्काल रुकवाकर दोषी व्यकि वे खिलाफ कानूनी कार्यवाई करें। भाजपा पदाधिकारियों व व्यापारियो ने लखनऊ पलिया नेशनल हाईवे व बाईपास व ओवर ब्रिज पिलर पिलर की मांग की। जिसपर जिलाधिकार्य ने व्यापारियों व एनएचएआई के अधिकारियों के साथ वार्ता करने की बात कही। काफी लाभालियों ने प्रधानमत्री आवास, पेंशन, राशनकार्ड की मांग की। जिसपर जिला जिलाधिकारी ने अधिकारियो से नाराजगी जतायी। छोटे छोटे कार्यों के लिये लोगों को तहसील, जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने की वजह आपकी शिथिलता है। आप सभी आमजनमानस की समस्याओं को प्रतिदिन अवश्य सुने। शिकायतें बार-बार आने के कारण आपकी शिथिलता सामने है। शिकायतों को गुणवत्तापरक निस्तारण करें। आईजीआरएस शिकायतों को तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण करें, मौके की फोटो अपलोड करे। ग्रामवार शिकायतों की सूची बनाएँ | राजस्व की ज्यादा शिकायतें आ रही है। पुलिस व राजस्व का समन्वय बनाकर शिकायतों को तत्काल निस्तारण करे। अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करें, जो एक नजीर बनें। सुबह से महिला, पुरुष, दिव्यांजन फरियाद को लेकर लाइन में लग गये थे। परंतु अधिकारी काफी देर में पहुंचे।

सीमित संख्या में देरी के कारण अपनी शिकायत जिला अधिकारी के समक्ष रख सकें। काफी शिकायत कर्ताओं के शिकायती पत्र जिलाधिकारी ने स्वयं अपने हाथो से लेकर निस्तारण के लिये रख ली। लेकिन फरियादी अपनी बात न कह पाने के कारण मायूस दिखे। राजस्व कर्मी अनूप शुक्ला अपनी टीम के साथ फरियादियों के शिकायती पत्र मुहर व प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराने के लिये मुस्तैद रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशवचन्द्र गोस्वामी, क्षेत्राधिकारी सण्डीला वन्दना, प्रभारी निरीक्षक सण्डीला, अतरौली, कछौना, बेनीगंज, कासिमपुर, बघौली, उपजिला अधिकारी सण्डीला, तहसीलदार सहित जिले के आला अधिकारी, तहसील स्तरीय अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट - मुकेश सिंह संडीला

Comments

Popular posts from this blog

बागेश्वर सरकार की पदयात्रा के समर्थन में हज़ारों लोगों की भीड़ रही शामिल

कस्बे से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा

महिला नेत्री ने गणतंत्र दिवस पर संविधान गौरव यात्रा के साथ विपक्ष की निकाली हवा