वायरल ऑडियो को बीजेपी नेता ने बताया फ़र्ज़ी दिया बयान





हरदोई में भाजपा कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री योगी को दीं गालियां रिकार्डिंग शोशल मीडिया पर वायरल


पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता मुकदमा दर्ज


हरदोई।भाजपा हरदोई के अंतर्गत अतरौली मंडल(विधानसभा-संडीला) के उपाध्यक्ष, साधन सहकारी समिति लिमि०-गोढ़वा के अध्यक्ष व कथित एमएलसी प्रतिनिधि अमल शुक्ला के कल वॉयरल हुए एक ऑडियो में उनके द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अत्यंत अभद्र टिप्पणी करने व सामाजिक घृणा तथा वैमनस्यता फैलाने(हेट स्पीच) के चलते क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष राजपाल सिंह की शिकायत पर जनपद के कोतवाली शहर में बीती रात ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं हरदोई के विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल ने अमल शुक्ला के अपने प्रतिनिधि होने से साफ इंकार किया है।


बताते चलें कि कल सोशल मीडिया पर वॉयरल हुए एक ऑडियो ने जिले व भाजपा में सनसनी फैला दी थी। वॉयरल ऑडियो में बताया गया कि अतरौली मंडल के उपाध्यक्ष व भाजपा नेता अमल शुक्ला किसी से बातचीत करते समय यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर अत्यंत अभद्र टिप्पणी करने के साथ-साथ सामाजिक वैमनस्यता फैला रहे हैं(हालांकि मैं वॉयरल ऑडियो में कब और किसके बीच बातचीत है,इसकी पुष्टि नहीं करता)। भाजपा नेता का वॉयरल यह ऑडियो पूरे जनपद में आग की तरह फैल गया। वहीं इस प्रकरण में क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष व हरदोई के कौशलपुरी निवासी राजपाल सिंह की शिकायत पर हरदोई पुलिस ने कोतवाली शहर में अमल शुक्ला के विरुद्ध भा०दं०सं० 1860 की धारा 504 व 505(2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।


वहीं दूसरी ओर इस मामले पर हरदोई के विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल ने वार्ता के दौरान बताया कि उक्त व्यक्ति से उनका कोई लेना-देना नहीं है और ना ही वो उनका प्रतिनिधि है। उन्होंने कहा कि संबंधित मामले में पार्टी और प्रशासन को निर्णय लेना है। जिसने भी जैसा कृत्य किया हो उसे उसी के अनुसार सजा मिलनी चाहिए

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह