कल होगा सांडी नगर में साहित्यकारों का जमावड़ा




कल होगा सांडी नगर में साहित्यकारों का जमावड़ा।।


देश के जाने-माने विभिन्न विधाओं के कवि महफिल में बहाएंगे काव्य की गंगा।।


राष्ट्रीय कवि वेद व्रत बाजपेई का होगा विशेष काव्य पाठ सहयोगी कवियों को देंगे आशीर्वाद।।



हरदोई जनपद के सांडी नगर में देश के जाने-माने साहित्यकार कमियों कवियों का समागम विराट कवि सम्मेलन के माध्यम से होगा कार्यक्रम का समय शाम 7:00 बजे दिन शनिवार 7 अक्टूबर।को साहित्य का यह कार्यक्रम नगर के प्रतिष्ठित गेस्ट हाउस विश्वास गेस्ट हाउस में आयोजित हुआ है इस कार्यक्रम के आयोजक नारायण शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति एवं संयोजक रामकिशोर मस्ताना हास्य कवि हैं मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लोकसभा हरदोई जयप्रकाश रावत, भाजपा विधायक सांडी प्रभास कुमार, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अजीत सिंह बब्बन, पूर्व जिला अध्यक्ष सौरभ कुमार मिश्रा अपनी गरिमा मई उपस्थिति दर्ज कराएंगे कार्यक्रम के संरक्षक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र गुप्ता देश के जाने-माने धुरंधर कवियों में प्रमुख रूप से देवेंद्र कश्यप निडर सीतापुर, पिंकी अरविंद प्रजापति सीतापुर, रोहित विश्वकर्मा मधुर सीतापुर, स्वाती कुशवाहा "बिलग्रामी"हरदोई, संजय सांवरा जनपद बाराबंकी, अनिल अनिकेत हरदोई, आर बी शर्मा पागल संडीला ,कृष्ण कुमार मौर्य सरल जनपद लखनऊ, रामकिशोर मस्ताना हरदोई ,हर्षित श्रीवास्तव हरदोई ,एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यका डा 0 बैरिस्टर सिंह करेंगे।।

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह