संदिग्ध बुखार को लेकर सतर्क CHC प्रशासन संडीला की टीमें कर रहीं स्थलीय जांच व उपचार
संडीला/हरदोई
संदिग्ध बुखार को लेकर सतर्क CHC प्रशासन संडीला की टीमें कर रहीं स्थलीय जांच व उपचार।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला के अधीक्षक डॉ शरद वैश्य के कुशल निर्देशन में क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे संदिग्ध बुखार के दृष्टिगत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला की दो टीमों के द्वारा ग्राम सुजनिया एवं मोहल्ला एवं सुम्बाबाग़ में कैंप लगाकर मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया।
जबकि मोहल्ला सुम्बाबाग़ में 25 एवं सुजनिया में 79 मरीजों को उपचारित किया गया जिसमें से सुम्बाबाग़ में 19 एवं सुजनिया 29 में संदिग्ध बुखार के मरीजों की जांच की गई और सभी मलेरिया के लिए 03 रोगी पाए गए।जिन्हें मौके पर ही दवाएं उपलब्ध कराईं गईं।उक्त जानकारी सीएचसी संडीला के अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने दी है।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें