बुखार पर नियंत्रण के लिए संडीला CHC की टीमें कर रहीं स्थलीय परीक्षण व उपचार




सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला के अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने जानकारी देते हुए बताया है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे संदिग्ध बुखार के दृष्टिगत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला की दो टीमों के द्वारा ग्राम नरेन्द्रपुर एवं कल्याणपुर(सरवा)में कैंप लगाकर मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया।



ग्राम नरेन्द्रपुर में 55 एवं कल्याणपुर(सरवा) में 61 मरीजों को उपचारित किया गया जिसमें से नरेन्द्रपुर में 27 एवं कल्याणपुर(सरवा) में 42 संदिग्ध बुखार के मरीजों की जांच की गई जिसमें से कल्याणपुर(सरवा) में सभी मलेरिया के लिए ऋणात्मक पाए गए किसी भी मरीज में मलेरिया की पुष्टि नहीं हुई । जबकी नरेन्द्रपुर में 04 मरीज़ मलेरिया धनात्मक पाए गए जिनको मौके पर ही दवा उपलब्ध कराते हुए चिकित्सालय में भर्ती होने के लिए कहा गया।

संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह