हरदोई के बिलग्राम में जिओ टॉवर की विधुत सप्लाई का केबल 20 दिनों से जमीन पर लटक रहा सहमे लोग
यूपी के जनपद हरदोई के कस्बा बिलग्राम के मोहल्ला सैय्यदबाड़ा में ऊपरकोट (किला) मार्ग पर बिजली विभाग द्वारा जिओ टॉवर को दी गई सप्लाई का केबल लगभग जमीन को छूता हुआ लटक रहा है जिसके चलते लोगों की जान माल के सम्भावित हादसे की आशंका बनी हुई है।
बिलग्राम नगर के वार्ड 17 व पोल नम्बर 931 व पोल नम्बर 932 के ऊपर जिओ टॉवर की बिजली सप्लाई की केबिल लाईन जमीन को छूती नजर आ रही है।
।सुबह स्कूली बच्चों के अलावा बुजुर्गों महिलाओं व राहगीरों को जान माल का नुकसान बना हुआ है लेकिन जिम्मेदार पूरी तरह बेखबर नजर आ रहे हैं।जबकि यह समस्या 20 दिनों से बनी हुई है जिसके चलते लोगों को अपने छोटे बच्चों की चिंता ज्यादा है कि वह कहीं खेल खेल में तार न पकड़ लें।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें