हरदोई के बिलग्राम में जिओ टॉवर की विधुत सप्लाई का केबल 20 दिनों से जमीन पर लटक रहा सहमे लोग





यूपी के जनपद हरदोई के कस्बा बिलग्राम के मोहल्ला सैय्यदबाड़ा में ऊपरकोट (किला) मार्ग पर बिजली विभाग द्वारा जिओ टॉवर को दी गई सप्लाई का केबल लगभग जमीन को छूता हुआ लटक रहा है जिसके चलते लोगों की जान माल के सम्भावित हादसे की आशंका बनी हुई है।



बिलग्राम नगर के वार्ड 17 व पोल नम्बर 931 व पोल नम्बर 932 के ऊपर जिओ टॉवर की बिजली सप्लाई की केबिल लाईन जमीन को छूती नजर आ रही है।



।सुबह स्कूली बच्चों के अलावा बुजुर्गों महिलाओं व राहगीरों को जान माल का नुकसान बना हुआ है लेकिन जिम्मेदार पूरी तरह बेखबर नजर आ रहे हैं।जबकि यह समस्या 20 दिनों से बनी हुई है जिसके चलते लोगों को अपने छोटे बच्चों की चिंता ज्यादा है कि वह कहीं खेल खेल में तार न पकड़ लें।

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह