24 घण्टे में दो वारदातों ने उड़ाई बस अड्डा चौकी संडीला की नींद

 


तमंचे के बल पर डीजल लूट के बाद दिनदहाड़े महिला से टप्पेबाजी से सहमा संडीला

संडीला/हरदोई

जनपद हरदोई के कोतवाली संडीला क्षेत्र के बस अड्डा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई रोड पर पिछले 24 घंटे के अंदर एक असलहे के बल पर डीजल लूट के बाद आज बुधवार को एक महिला से स्वर्ण आभूषण चोरी की वारदात ने लोगों को दहशत में लाकर खड़ा कर दिया है।स्थिति यह है कि मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक ट्रक चालक से अवैध असलहा के दम पर अराजकतत्वों ने डीजल की लूट का की वारदात को अंजाम दिया गया।उस घटना को चौकी पुलिस खोलने में हाथ पांव मार रही ही थी।तभी पुलिस गिरफ्त से दूर अराजकतत्वों ने जनता की सुरक्षा के नाम पर प्रश्न के हाशिए पर खड़ी बस अड्डा चौकी पुलिस पर उस समय बदनुमा दाग लगा दिया जब लखनऊ से प्राइवेट बस पर सवार होकर आई एक महिला सड़क किनारे मिठाई की दुकान के पास खड़ी हुई तो अराजकतत्वों ने उसकी नकदी व आभूषण पार कर दिए।मंगलवार की तमंचे के बल पर लूट हो या फिर बुधवार के दिन महिला से टप्पेबाजी दोनों घटना 24 घण्टे के अंदर घटी आक्रोशित लोगों का कहना है कि यह पूरा क्षेत्र संडीला बस अड्डा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आता है।वारदात की सूचना चौकी पुलिस को देने के प्रयास किए गए लेकिन जब कोई प्रति उत्तर न मिला तो पूरी घटना की सूचना कोतवाली संडीला को दी गई जहां पर घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली संडीला प्रभारी ने पुलिस फोर्स मौके पर भेजी जहां पर तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात ही रहा।



👆यहां देंखे पूरा वीडियो

सबसे विचित्र बात यही है कि मंगलवार को घटी डीजल लूट की घटना जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था उसको लेकर बस अड्डा चौकी पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया उसी घटना स्थल के बमुश्किल 50 मीटर दूर बुधवार को मिठाई की दुकान के पास किसी अज्ञात टप्पेबाज ने महिला के स्वर्ण व अन्य कीमती गहनों व नक़दी को पार कर दिया।मौके पर कोतवाली पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है जिससे पूँछतांछ जारी है।

संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह