कबाड़ से जुगाड़ कर चयनशाला बना जनपद सीतापुर की नगर पंचायत सिधौली ने रचा इतिहास

 



यूपी के जनपद सीतापुर की नगर पंचायत सिधौली की ईओ रेणुका यादव ने अल्प संसाधनों से एक बार फिर नया प्रयोग कर विभिन्न विभागों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका का निर्वहन किया है


कई सरकारी विभागों में कई निष्प्रभावी व निष्प्रयोज्य वस्तुओं की अधिकता रहती है जो खुले आसमान में वर्षों सड़ते गलते हैं इन्हीं चीजों का प्रयोग यदि उचित तरीके से किया जाए तो काफी धन की बचत हो सकती है, कुछ इसी प्रकार की सोच को यथार्थ में जमीन पर उतारने के लिए


नगर पंचायत सिधौली की ईओ रेणुका यादव ने अपने कर्मचारियों को तैयार किया।जिसके बाद उनकी मेहनत के बल पर

 दिनांक 1/11/2023को नगर पंचायत सिधौली में कबाड़ से जुगाड का नया प्रयोग करते हुए कान्हा गौशाला में छोटे  बछड़ों एवं  बछड़ियों के रहने हेतु चयन शाला बनाई गई।


इसके निर्माण में पुराने पाइपों, पुरानी टंकी ,पुरानी  टीन शेड के  टुकड़ों का प्रयोग  किया गया है।इस चयन शाला का  उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष गंगाराम राजपूत द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत के कर्मचारी प्रशांत, दयाशंकर, विशाल एवं वार्ड नंबर एक के सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार उपस्थित रहे

वहीं इस चयनशाला को देख हर कोई दंग रह गया।वहीँ आम जनता ने इस कबाड़ से जुगाड़ से बनी चयन शाला को लेकर अन्य विभागों को सीख लेने की बात कही है

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह