यूपिका के नए सामुदायिक उत्सव केंद्र का अमरेश प्रसाद कुशवाहा व रईस अंसारी ने किया शुभारंभ
रिपोर्ट - मुकेश सिंह
सण्डीला(हरदोई) लखनऊ रोड स्थित यूपिका बिक्री केंद्र व नए यूपिका सामुदायिक उत्सव केंद्र का बुधवार को शुभारंभ किया गया*
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष प्रबंध समिति यूपिका अमरेश प्रसाद कुशवाहा व नगर पालिका परिषद सण्डीला के अध्यक्ष मो0 रईस अंसारी ने फीता काटकर किया शोरूम का उद्घाटन किया।इस अवसर पर यूपीका अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्होंने बताया की यूपिका इस भवन में 32 साल पहले बुनकरों द्वारा कपड़ों का निर्माण करती थी। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से यहां पर काम बंद हो जाने से यह खाली था अब यहां यूपिका अपना नया शोरूम के साथ ही एक उत्सव केंद्र भी खोल रही है। इस शोरूम में बुनकरों से बने कपड़ों की बिक्री की जाएगी। इसके अलावा सामुदायिक उत्सव केंद्र का उपयोग आयोजनों के लिए विशेष दर पर किराए पर दिया जाएगा। प्रबंध निदेशक यूपिका कानपुर कैलाश प्रताप वर्मा ने बताया कि बुनकरों के सामाजिक आयोजनों पर दस प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक यूपिका संजय कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक लाल श्रीवास्तव व जावेद फजल, उपाध्यक्ष हफीजुद्दीन, शराफत,सहित बुनकर समाज के लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें