कांग्रेस ने अनाथालय पहुंच बच्चों संग मनाई दिवाली




दीप पर्व दीपावली के पावन अवसर पर मानवीय संवेदनाओं के प्रति सम्मान की भावना रखते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक एवं मंत्री अजय राय के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण एवं जिलों और शहरों के अध्यक्षों ने अपने जनपद के अनाथालयों में जाकर अनाथ बच्चों को मिष्ठान एवं फल वितरित किया एवं उनके साथ दीपावली मनाई।


उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. सी पी राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय स्वयं बनारस के काशी अनाथालय एसोसिएशन जाकर वहां रह रहे अनाथ बच्चों के साथ दीपावली मनाई और उनको फल मिष्ठान आदि वितरित किया। उनके साथ वाराणासी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राघवेंद्र चौबे भी उपस्थित रहे।



 डॉ. सीपी राय ने बताया कि लखनऊ में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में अनाथालय में फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। इसी के साथ प्रदेश के अन्य जनपदों में भी प्रदेश एवं जिलों के कांग्रेसजनों ने बेसहारा बच्चों के साथ दीपावली मनाई और मिष्ठान एवं फल वितरित किये।


प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपने संदेश में कहा कि राजनीति का असली अर्थ लोगों की सेवा है, लोगों के सुख दुःख में साथ खड़ा होने की सच्ची लगन और भावना ही सच्चे अर्थों में समाज सेवा है।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल