भगवान श्रीराम के विवाह का प्रसंग की कथा सुन भक्तगण जमकर झूमे
जनपद लखनऊ की नगर पंचायत बक्शी का तालाब के गांव भौली में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में राम कथा के पांचवें दिन अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास पंडित गौरंगी गौरी ने अपने मुखारविंद से भगवान श्रीराम के विवाह का प्रसंग की कथा सुनाई जिससे सभी श्रोतागण झूमे उठे। पंडित गौरंगी गौरी ने कहा कि
यदि हमारी कथा से दो से चार प्रतिशत लोगों में सुधार आता है तो मैं अपने को धन्य समझूगी, उन्होंने अपनी कथा के माध्यम से बच्चों को एंड्रॉयड फोन से दूर रहने माता-पिता की सेवा करने और सनातन की रक्षा पर विधिवत चर्चा की भौली गांव के ही शिक्षाविद् डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया की पंडित गौरंगी गौरी के के मुखारविंद से द्वारा चल रही राम कथा 5 नवंबर तक चलेगी और 6 नवंबर को जवाबी कीर्तन की व्यवस्था श्री राम कथा समिति भौली के द्वारा की गई है। कथा के छठवें दिन जजमान मनोज कुमार सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी ने विधि विधान से श्री राम जी की आरती की तथा भौली गांव के निज निवासी एवं कथा समिति के आयोजन अनिल कुमार सिंह ने श्री रामनवमी वस्त्र डालकर सभी भक्तों का स्वागत किया। इस अवसर पर संत बक्श सिंह, आशु राजपूत, ओम प्रकाश सिंह, राम बहादुर सिंह, चंद्रशेखर सिंह, उग्रसेन सिंह, हरिकृष्ण सैनी, चंद्रप्रकाश सिंह, महेंद्र सिंह चौहान, अतुल कुमार सिंह, बाबादीन सहित हजारों महिला एवं पुरुष भक्तों ने कथा का आनंद लिया।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें