हरदोई के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव के अराजक तत्वों के आतंक उत्पीड़न के आगे पीड़ित को गांव में रहना हुआ दुश्वार..





पीड़ित न्याय पाने के लिए प्रशासन से लेकर जनसुनवाई के माध्यम से  मुख्यमंत्री से लगा रहा फरियाद ...

 

बेनीगंज/हरदोई ...कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के एक गांव में कुछ अराजक तत्वों के आतंक उत्पीड़न के आगे गांव में ही पीड़ित परिवार सदमें में है। पूर्व में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर चुपचाप बैठा गया। व्याप्त डरभय के चलते पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर। बता दे महेंद्र पुत्र रामेश्वर निवासी नयागांव ने जनसुनवाई के माध्यम से मुख्यमंत्री से फरयाद की है बताया मेरे ही गांव के कपिल पुत्र रामसागर, विपिन,प्रदीप पुत्रगढ़ चंद्रपाल आए दिन मुझे हैरान परेशान करते रहते हैं बीते 1 अक्टूबर रात एक बजे में शौच के लिए घर से बाहर गया था। पहले से घात लगाए बैठे उपरोक्त लोग जान से मारने की नीयत से मुझपर फायर कर दी जो हमारे दाहिने हाथ में जा लगी। जिसकी रिपोर्ट मेरे भाई जय प्रकाश ने कोतवाली में दर्ज कराई थी। मामला ठंडा भी नहीं पाया था तभी उपरोक्त लोगों ने दोबारा दबंगई दिखाते हुए इसी माह पांच नवंबर को दिन में हमारे सामलाती खेत की गाटा संख्या 1820 में खड़े लगभग 40 यूके लिप्टिस के पेड़ कटवा रहे थे। जिसका विरोध करने पर उपरोक्त लोगों ने गाली गरोज कर मारने पीटने पर आमदा हो गए। कटे पेड़ों की लिखित शिकायत कोतवाली में की। हालांकि पुलिस ने पेड़ों को काटने को लेकर उपरोक्त लोगों को मना भी किया इसके बावजूद उन लोगों ने अपनी दबंगई से बाज न आकर पेड़ों को कटवाकर बेच दिया। जिसकी अनुमानित राशि लगभग दो लाख रुपए थी। जिसका हिस्सा मुझे नहीं दिया गया। मामले को प्रशासन ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। फिलहाल पीड़ित ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना दिलचस्प होगा प्रशासन पीड़ित को न्याय दिला पाऐगा या फिर इसी तरीके से पीड़ित दर-दर भटकता रहेगा।

बेनीगंज से पीयूष तिवारी की रिपोर्ट में देखिए वीडियो बयान





Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल