कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर में झन्ना बाबा मेला श्रद्धालु का तांता




कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर  में झन्ना बाबा मेला श्रद्धालु का तांता।

"मेले में मिट्टी के खिलौने की रहती है भरमार"


बक्शी का तालाब, 28 नवंबर।

लखनऊ स्थित ब्लॉक चिनहट के धतिंगरा- समाधानपुर गांव के पास स्थित पुरातन झन्ना बाबा के पवित्र देव स्थान पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। बक्शी का तालाब के शिक्षाविद् डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह बहुत पुरातन मेला है और लगभग 300 वर्ष पहले से यहां पर एक अकोहर का वृक्ष है इस वृक्ष के नीचे मूर्ति रूप में स्थापित श्री झन्ना बाबा जी महाराज का छोटा सा मंदिर है इस मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के दिन भव्य मेला लगाया जाता है यहां पर लोग अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए प्रतिवर्ष आते हैं ऐसी मान्यता है कि कहा जाता है कि


इस मेले में कभी भी किसी भी सामान की कमी नहीं होती लगभग 20000 से अधिक श्रद्धालु इस मेले में दर्शन करने आते हैं। मेला स्थान से थोड़ी दूर पर स्थित गोमती नदी में लोग सुबह से ही स्नान करने लगते हैं और फिर मेला में प्रसाद चढ़कर अपने घर जाते हैं।  यहां पर सस्ते दामों में मिठाइयां खिलौने तथा सम-सामयिक फलों की फल सस्ते दामों में बिक्री के लिए आते हैं , यहां पर लकड़ी एवं मिट्टी के बने हुए खिलौने बहुत प्रसिद्ध है यहां पर मिट्टी के द्वारा बनाया गया भोगा काफी प्रचलन में रहता है तथा फलों में शरीफा  की बिक्री बहुत होती है झन्ना बाबा मेला समिति के अध्यक्ष मानसिंह ने बताया कि

यहां पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं देर रात में रम्पति बाला की मशहूर नौटंकी के साथ  सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मेला समिति के उपाध्यक्ष कन्हैया लाल आर्य ने बताया कि मेला दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होता है और देर रात तक श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है।

इस अवसर पर मेला समिति के सचिव सुंदरलाल, तुलसी राम यादव, सीताराम यादव, संगठन सचिव उपमन्यु सिंह चौहान, संरक्षक, राजबहादुर  सहित हजारो श्रद्धालुओं ने रंगारंग कार्यक्रमों का लुफ्त लिया।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल