आस्था श्रद्धा व विश्वास का संगम बना बिलग्राम का राजघाट

 


जनपद हरदोई की तहसील बिलग्राम क्षेत्र के राजघाट गंगा तट पर कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर किया पूजन अर्चन,आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने की माँ गंगा की आरती लिया साधु संतों का आशीर्वाद।सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहा पुलिस प्रशासन दिखा चौकन्ना।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदू धर्म की प्रमुख आस्था के केंद्र में कार्तिक पूर्णिमा पर कई जनपदों से हज़ारों की संख्या में लोग बिलग्राम के राजघाट गंगा तट पर स्नान के लिए देर रात तक आते जाते दिखे।जहां पर स्नानार्थी पैदल यात्रा से लेकर बाइक, प्राइवेट बस,रोडवेज, ऑटो ,टैम्पो ,टैक्सी इत्यादि वाहनों में भर कर सवारी करते हुए नजर आए।



पुलिस प्रशासन द्वारा स्थानीय गंगा स्नान मेला की महत्वता को देखते हुए राजघाट पर स्वयं पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा स्थानीय मुआयना करने के बाद खामियों को अपने सामने ही दूर कराया गया।श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था भी चाकचौबंद दिखी।दमकल,पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम भी एम्बुलेंस सहित ड्यूटी पर रही।कार्तिक पूर्णिमा मेले में इस बार बिलग्राम तहसील क्षेत्र के रहुला जफरपुर मार्ग पर गुहा नदी पुल क्षतिग्रस्त होने की सूचना समय रहते मिलते ही तहसील प्रशासन ने प्रतिवर्ष की भांति  वनवे मार्ग की व्यवस्था से परहेज करते हुए कन्नौज बिलग्राम के राजघाट मुख्य मार्ग को आने जाने के लिए चुना।बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से छिबरामऊ से राजघाट मार्ग पर गंगा तट तक चार स्थानों पर पुलिस ने बैरियर लगा अपने जाबांज जवानों को डियूटी पर लगाया जबकि मेला स्थल पर पुलिस चौकी के साथ अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा स्वास्थ्य, दमकल,नपाप बिलग्राम के अलावा खोया पाया केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं के लिए मददगार बनते दिखाई भी दिए।वहीं पीएसी के जवानों ने स्थलीय व जल के बीच बोटों पर रहकर गंगा स्नान के दौरान सम्भावित हर हादसे को घटने से रोकने में सफल रहे।राजघाट गंगा तट के अतिप्राचीन महत्व को समझते हुए यूपी सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मां गंगा के पतित पावनी तट पर पहुंचे जहां पर उन्होंने गंगा आरती कर साधु संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।इस अवसर पर प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही।गंगा तट पर बच्चों युवा बुजुर्ग व महिलाओं व पुरुषों ने स्नान करने के बाद पुरोहितों को दान दक्षिणा देकर पुण्य प्राप्त करते हुए नजर आए।जिसके बाद अधिकांश लोगों ने मेला घूमने में समय दिया।जहां लगी दुकानों पर महिलाओं ने साजो सृंगार व घरेलू चीज़ें खरीदने में रूचि दिखाई।जबकि बच्चों द्वारा खिलौने खरीदे गए।श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थित से राजघाट सहित पूरा मेला परिसर क्षेत्र आस्था व विश्वास से भरा हुआ था।जहां पर हर एक घाट पर श्रद्धालुओं के हर हर गंगे के उदघोष से माहौल भक्तिमय बना हुआ दिखा।धूप दीप की सुगंध से वातावरण भक्तिमय दिखाई देता रहा।समाचार प्राप्त होने तक किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।राजघाट से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल