झाड़ी शाह बाबा में शानदार जवाबी कव्वाली एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन

 




*संडीला/हरदोई* नगर में चल रहे 32वें वार्षिक उत्सव मेले में रात नौ दिवसीय झाड़ी शाह उर्स मेले के आखरी दिन मेले के अध्यक्ष सज्जादा नशीन सूफी शाहनवाज आलम की अध्यक्षता में पत्रकार और शाशन के सभी सदस्यों कों सम्मानित किया गया। उसके बाद जवाबी कव्वाली का मुकाबला जिसमें दूर-दराज से मशहूर कव्वाल अरशद कामली (महाराष्ट्र) से उनके जवाब में सनम वारसी (सम्मल मुरादाबाद) के बीच हुआ। सबसे पहले कव्वालो ने हम्द और नात शरीफ पढ़कर प्रोग्राम का आगाज़ किया।और दोनो की जवाबी कव्वाली देखने के लिए मैदान में लाखों का जन सैलाब उमडा।कव्वाली पूरी रात चलती रही।लेकिन मुकाबला बराबरी का हुआ।मेले की कमान जिले के कई कस्बे से भारी पुलिस बल की कड़ी सुरक्षा कों देखने को मिली।एवं ग्रामीण पत्रकार की टीम अध्यक्ष मुकेश सिंह,शशीकांत मौर्य,आशीष गुप्ता,प्रियदर्शी गुप्ता,बुनियाद हुसैन,कों सम्मानित किया गया।इस पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी मोo हसनैन मीडिया प्रभारी झाड़ी शाह बाबा मेला ने माल्यार्पण कर सभी का स्वागत किया।इसी बीच मेले के अध्यक्ष व दरगाह झाड़ी शाह के सज़्ज़ादा नशीन सूफ़ी शाहनवाज़ आलम ने सभी शासन,प्रशासन,नगर पालिका,पुलिस कर्मी,मिडिया कर्मी व सभी सहयोगियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।इस मौके पर मेला इंचार्ज कदीर पहलवान,अमान अली, मो. तालिब,सहित कई सदस्य गण लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल