संडीला के मीतों गांव स्थिति कुरना टिमरुख़ में हुई खेल प्रतियोगिता
जनपद हरदोई के संडीला ब्लॉक क्षेत्र के न्याय पंचायत मीतों गांव के कुरना टिमरुख़ गांव के कुरना हार में 4 गांव के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें 4 गांव के उदीयमान खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को चौकानें का कार्य किया।इस खेल प्रतियोगिता में संडीला तहसील क्षेत्र के विकासखंड बेंहदर व संडीला ब्लॉक के चार गांव की युवाओं के मध्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह आयोजन मेलजोल संस्था और इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड द्वारा करवाया गया
रिपोर्ट - मुकेश सिंह संडीला
मेलजोल संस्था 25 सालों से भारत के स्कूल, गांव, शहर के बच्चे, अध्यापक एवं बच्चों के माता-पिता, महिलाएं व युवाओ के साथ सामाजिक और आर्थिक शिक्षा पर काम कर रही है उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में स्थित चार गांव के साथ पिछले तीन सालों से निरंतर कार्यरत है इन चार गांव में संस्था के कार्य बच्चों को तकनीकी शिक्षा, बच्चों को खेल के माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करना, गांव में साफ सफाई स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाना एवं पर्यावरण प्रदूषण को रोकना तथा पर्यावरण संरक्षण को आगे बढ़ने का कार्य इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड के साथ मिलकर लगातार कर रही है इन चार गांव में संस्था लगभग 1000 परिवारों के साथ दिन प्रतिदिन संपर्क में रहकर ग्रामीण विकास पर कार्य कर रही है.
रविवार को हुई खेल प्रतियोगिता में चारों गांव के लगभग 200 युवाओं ने भाग लिया और विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन संस्था द्वारा किया गया प्रमुख खेलों में महिला व पुरुषों की 200 मीटर की दौड़ तथा महिला व पुरुषों के खो-खो गेम और हैंडबॉल गेम भी करवाया गया ।
सभी गांव के युवाओं के मध्य कबड्डी भी करवाई गई और अंत में सभी खेलों में जीते हुए युवाओं को पुरस्कृत भी किया गया|
प्रोजेक्ट मैनेजर पुष्पेंद्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल ऐसा माध्यम है जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है एक साथ आकर खेल खेलने से बच्चों में अपनेपन की भावना उजागर होती है तथा साथ ही मानसिक एवं भौतिक रूप से बच्चे विकसित भी होते हैं।
इस खेल प्रतियोगिता मुख्य अतिथि डॉक्टर उमेश सूर्या, मुख्यमंत्री सीएम फेलो किरण जहांन सिंह, महिपाल, प्रमोद सहित अन्य लोग अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सभी बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया.
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें