हरदोई प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद किसानों ने समाप्त की पदयात्रा
प्रशासन किसान नेताओं के बीच देर शाम तक हुई लंबी बातचीत के बाद लिखित आश्वासन पर समाप्त की पद यात्रा
जनपद हरदोई के विकासखंड कोथावां परिसर के बाहर प्रशासन और किसान पदाधिकारीयों के बीच देर शाम तक हुई लंबी बातचीत के बाद किसानों को प्रशासन ने लिखित आश्वासन देकर समाप्त कार्रवाई पदयात्रा। बता दे विकासखंड अहिरोरी गोंडा राव बाजार परिसर में किसान शक्ति महासभा संगठन द्वारा किसानों की कुछ बिंदुवार समस्याओं को लेकर लगभग 40 दिनों से धरना प्रदर्शन भूखहड़ताल की गई थी। जिसमें प्रशासन की ओर से कुछ मुद्दों पर कार्य भी कराए गए। लेकिन प्रशासन की ओर से लिखित आश्वासन संगठन को संतोषजनक न मिलने के चलते किसान पदाधिकारीयों ने सैकड़ो किसान के साथ धरना स्थल से मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया था। किसानों ने लगभग 25 किलोमीटर दूरी तय कर पाई थी रास्ते में कोथावां ब्लॉक के पास बैनीगंज पुलिस प्रशासन ने किसानों को मुख्यमंत्री आवास जाने से रोक लिया। किसानों पुलिस प्रशासन के बीच काफी गहमागहमी होने के चलते मौके पर पहुंचे संडीला तहसीलदार राजीव कुमार यादव,सदर तहसील से आए तहसीलदार विनीत कुमार, नायब तहसीलदार अनुज वर्मा, राजस्व निरीक्षक अतुल, लेखपाल अंकित तोमर,खंड विकास अधिकारी कोथावां महेश चंद्र ने किसानों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान अपनी बात पर डटे रहे। तेरे शाम पहुंचे विकासखंड अधिकारी अहिरोरी सौरभ कुमार पांडे, सदर तहसीलदार के लिखित आश्वासन पर किसान पदाधिकारीयों ने पदयात्रा को समाप्त किया। प्रदेश अध्यक्ष नीरज शुक्ला ने बताया तहसीलदार सदर वीडियो अहिरौरी की ओर से समस्याओं का समाधान को लेकर 15 दोनों का लिखित तौर पर आश्वासन दिया गया है। अगर 15 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संगठन पुनः मुख्यमंत्री आवास जाने को विवश होगा। इस मौके पर रमाकांत, जगरूप भारती,पप्पू, छोटेलाल, रियासत अली,प्रेमदास,राम रतन,अजय कुमार सिंह,राजकुमार शुक्ला,अशोक वर्मा,रामकली,बिंदेश्वरी, रुचि सत्यार्थी, राम कुमारी,सरोजिनी, शिवरानी सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें