बच्ची के शरीर में स्वयं राम राम व राधे राधे उभरता आता नजर हैरत में लोग
जनपद हरदोई के माधोगंज विकासखंड के सहिजना निवासी 8 साल की साक्षी के शरीर पर खुद लिख जाता है ‘राम-राम, राधे-राधे’, कैसे हो रहा ये सब?उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आठ वर्षीय एक बच्ची के शरीर पर धार्मिक नाम खुद से अपने आप उसके शरीर पर उभर आने का दावा किया जा रहा है.. सामने आई तस्वीर में बच्ची के पेट और पैर पर राम-राम, राधे-राधे के अलावा कुछ अन्य शब्द, जिनमें बाबा जयगुरुदेव के अलावा घर परिवार के सदस्यों के नाम उभरे हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं.परिजनों के मुताबिक, पिछले करीब एक महीने से ऐसा उनकी बेटी के साथ हो रहा है. मगर यह किस वजह से हो रहा है, इसको लेकर डॉक्टर से लेकर परिवार के लोग हैरानी जता रहे हैं. हालांकि सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक, बच्ची पूरी तरह से नॉर्मल है, लेकिन उसके शरीर पर कुछ ऐसे निशान बने जरूर दिखाई दे रहे हैं जो धार्मिक प्रवृत्ति के हैं. फिलहाल डॉक्टर ने परिवार को सलाह दी है कि वह किसी मेडिकल कॉलेज के स्किन डिपार्टमेंट में बालिका को उपचार के लिए दिखाने के लिए ले जाएं. वहीं, दूसरी तरफ परिवार अब इन निशानों को दैवीय चमत्कार मान रहा है।
माधौगंज से संकेत अस्थाना की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें