बंद रेलवे फाटक को पार करते समय बाइक सवार युवक की ट्रेन से कटकर मौत
युवक गंगा स्नान कर गांव आ था वापस,टिकरा रेलवे फाटक पर की घटना
रिपोर्ट -कमलेंद्र सिंह
जनपद हरदोई की देहात कोतवाली क्षेत्र के मुहुईपुरी निवासी रमाकांत पुत्र रामप्रसाद की सोंमवार सुबह टिकरा रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन से कटकर मौत हो गई।घटना के समय रेलवे फाटक बंद था और युवक बाइक सहित फाटक पार कर रहा था। हादसे के दौरान ट्रैन की चपेट में आने से युवक व बाइक काफी दूर तक घसीटती चली गई।
मृतक के पिता रामप्रसाद ने बताया कि रमाकांत टायल्स लगाने व मजदूरी का काम करता था।उसकी पत्नी अर्चना और दो पुत्र व एक पुत्री है।रमाकांत रविवार को गांव निवासी अपने मित्र चीकू के साथ बाइक पर राजघाट गंगा स्नान करने गया था।सोंमवार सुबह वहीं से आते समय मुहुईपुरी गांव से दो किलोमीटर पहले टिकरा रेलवे फाटक बंद होने के कारण,चीकू बाइक से उतर गया। जबकि रमाकांत दूसरी साइड से रेलवे लाइन पार करने लगा।इस बीच चीकू व अन्य मौजूद लोगों ने रमाकांत को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह हेलमेट लगाए हुए था जिस कारण उसे उनकी आवाज सुनाई नहीं थी।और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इस दौरान रमाकांत और उसकी बाइक काफी दूर तक घसीटती चली गई।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें