हरदोई के बेनीगंज में तिलक समारोह में गई महिला ने पूर्व प्रधान पर छेड़छाड़ व धमकी देने का लगाया आरोप
जनपद हरदोई के कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र में दिनाँक 24/11/123 को रात बेनीगंज में मेन रोड पर स्थित राधा कृष्णा मैरिज लॉन में आयोजित एक तिलक-संस्कार के कार्यक्रम में थाना बेनीगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला जो गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने गई थी, वहाँ पर कार्यक्रम में आए हुये जनपद हरदोई की कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के नयागांव मझिगवां के रहने वाले पूर्व प्रधान पर छेड़छाड़ व धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक शिकायती पत्र स्थानीय पुलिस को दिया है।पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उक्त गांव निवासी वीरेन्द्र पासी 'पूर्व प्रधान् 'जो शराब पिये हुये थे,अपना-२ चार पहिया वाहन "अन्य वाहनों के बीच से बाहर निकालते समय आपस में कहासुनी होने पर वीरेन्द्र नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ करने लगे, तथा मेरे साथ जोर जबरदस्ती करते हुये अश्लील बातें करने लगे, तो मेरे विरोध करने पर वीरेन्द्र पासी मुझेसे गाली-गलौज व हाँथापाई करने लगे तथा मुझे जान से मारने व मेरे परिजनों को झुठे मुकदमें में फंसाकर अनुसूचित जाति उत्पीड़न एक्ट के मामले में जेल भिजवा देने की धमकी देने लगे, तब तक मौके पर मौजूद लोगों में वहाँ पर आकर बीच बराव करा दिया।वहीं महिला के द्वारा लगाए गए आरोपों पर पूर्व प्रधान ने पूरी तरह खारिज़ किया है।जबकि पूरे मामले पर पीड़िता महिला ने उपरोक्त वीडियो बयान में बताई कुछ इस प्रकार पूरी कहानी
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें