प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा चुकी हैं आ चुकी है , भाजपा सरकार को प्रदेशवासियों की कोई चिंता नही , मुख्यमंत्री जी दूसरे राज्यों में प्रचार कर रहे, जनता त्राहि - त्राहि कर रही - अजय राय, पूर्व मंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष




प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय, पूर्व मंत्री, पहुंचे बांदा और भाजपा के पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्र जी के सुपुत्र के दुखद असमय निधन पर परिवार जनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की




आज श्री मिश्र से मुलाक़ात कर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उनके आवास पर चित्रकूट पहुंचे। बातचीत में पू. सांसद ने बताया कि PGI जाने से पूर्व उन्होंने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से PGI में फोन भी कराया था, मगर, फिर भी सुनवाई नहीं हुई ,


श्री राय ने मुलाकात के बाद कहा अब यह समझना बेहद कठिन हो गया है कि क्या महकमे में मंत्री की भी नहीं चल रही है?क्या PGI जैसे अस्पतालों में भी लापरवाही इस कदर बढ़ गयी है कि वे किसी की भी अनदेखी कर सकते हैं? अगर मंत्री के फोन के बावजूद एक पूर्व सांसद जो सत्ताधारी पार्टी से भी हैं यदि उनके प्रति इतना कठोर दुर्व्यवहार है तो आम लोगों के साथ क्या रवैया रहेगा? इस दुखद घटना से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है ।

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह