अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


रिपोर्ट - प्रियदर्शी गुप्ता

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जनपद हरदोई की तहसील संडीला नगर के अंतर्गत में अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग छात्र-छात्राओ की तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बी.आर.सी सण्डीला पर किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाज सेवीका संतोष अस्थाना प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा(भा.जा.प.)व कार्यक्रम् का आयोजन सीमी निगार खण्ड शिक्षा अधिकारी सण्डीला की अध्यक्षता में किया गया।खेलकूद प्रीतयोंगीता तहसील सण्डीला के सभी विकास खण्ड जैसे सण्डीला,बेहदर, कोथावा,भरावन,कछौना में परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओ(दिव्यांग)ने खेलकुद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।खेलकुद प्रतियोगिता में विजयी बच्चों में क्रमशः सौ मीटर दौड़ में हिमांशु (भरावन) प्रथम,राम मिल्लन(कोथावा) द्वितीय (जूनियर वर्ग) शिव सागर(भरावन) तृतीय रहे। पचास मी० दौड़ (प्राइमरी वर्ग) राहुल सडीला प्रथम,इस्लामुद्दीन संडीला,असीम आदिल तृतीय संडीला रहे।सुलेख प्रतियोगिता अर्पित भरावन प्रथम,हिमांशु भरावन द्वितीय, बीरु भरावन तृतीय रहे।माला गूंथना प्रतियोगिता में उमै कुलसुम सब्डीला प्रथम,नीतू भरावन द्वितीय,निधि भरावन तृतीय रही।छू कर पहचानो प्रतियोगिता में शिवांक संडीला प्रथम,राज भरावन द्वितीय,इस्लामुद्दीन संडीला तृतीय रहे।कुर्सी दौड़, प्रतियोगिता शिव सागर प्रथम,अर्पित भरावन  द्वितीय,राहुल संडीला तृतीय रहे।ब्रेल पाठन प्रतियोगिता खेलकुद प्रतियोगिता को सोनू गुप्ता कछौना प्रथम रहे।

यहां देंखे वीडियो खबर



खेल कों सम्पन्न कराने वाले विशेष शिक्षक शिखा सिंह, राघवेन्द्र मिश्र,मीनाक्षी त्रिवेदी,संजय मिश्रा,विजय कुमार। इस अवसर अनन्त कुमार अध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ,अमृत लाल मंत्री जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ विक्रांत कुमार सायुक्त मंत्री वि.वी.पी. देवेन्द्र कुमार बाजपेई अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ मनोज कुमार व्यायाम शिक्षक नूरुल हसन नोकुल शिक्षक आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल