प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए दंडवत यात्रा के साथ अयोध्या नगरी रवाना हुए बाबा सुमेर उर्फ दयालु बाबा



रिपोर्ट - पुनीत सिंह पटेल

प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए दंडवत यात्रा के साथ रवाना हुए बाबा सुमेर उर्फ दयालु बाबा


जनपद हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र के शुक्लापुर भगत गांव से पैदल दंडवत यात्रा के साथ बाबा सुमेर उर्फ दयालु बाबा गौसगंज संडीला मार्ग पर दण्डवत करते हुए निकले जिन्होंने बताया कि वह पैदल यात्रा के साथ दंडवत करते हुए अयोध्या में सरयू नदी में स्नान करने के साथ ही वहां जन्मे भगवान मर्यपुरुषोत्तम श्री राम जी व हनुमानगढ़ी में विराजे हनुमानजी के दर्शन करने के साथ लोककल्याण की प्रार्थना भी करेंगे जिससे उनके भक्तों का कल्याण निरंतर होता रहे।


यहां देंखें दयालु बाबा ने क्या बताया



Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल