राजघाट गंगा तट से लेकर बिलग्राम कोतवाली तक चला एसपी हरदोई का निरीक्षण चाक चौबंद सुरक्षा का दिलाया भरोसा एडिशनल एसपी व सीओ बिलग्राम भी रहे मौजूद
जनपद हरदोई की बिलग्राम तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पतित पावनी मां गंगा नदी के तट राजघाट पर कार्तिक पूर्णिमा मेले में शुरुआत से पूर्व ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिस अधीक्षक हरदोई केशवचंद्र गोस्वामी व एडिशनल एसपी नृपेंद्र सिंह तहसील बिलग्राम के प्रसाशनिक अमले के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेले में भक्तगणों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पहुंचे।
जहां पर उन्होंने अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा पवित्र व धार्मिक माने जाने वाले पर्व विशेष के धार्मिक महत्व को देखते हुए भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था में बरती गई कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।साथ ही एसपी श्री गोस्वामी ने मौके पर मौजूद तहसील प्रशासन बिलग्राम को निर्देशित करते हुए कहा गंगा जी के तट पर साफ सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए ताकि गोताखोरों की उचित व्यवस्था के साथ साफ सफाई की व्यवस्था ऐसी हो जिससे किसी को भी गंदगी से गुजरना न पड़े।इसके बाद एसपी श्री गोस्वामी एडिशनल एसपी श्री सिंह व सीओ बिलग्राम सतेंद्र सिंह की मौजूदगी में कोतवाली बिलग्राम किया निरीक्षण,बाबा मंशानाथ के किए दर्शन,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभ्रांत नागरिकों से भी सुझाव लिए।कोतवाली पहुंचे एसपी केशवचंद्र गोस्वामी व एडिशनल एसपी नृपेंद्र सिंह ने कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क को बारीकी से देखा जहां पर कार्यरत महिला पुलिसकर्मीयों को निर्देश दिए कि महिला शिकायतकर्ता की समस्या का निस्तान्तरण तुरंत किया जाए।इस मौके पर थाना प्रभारी ने बताया कि महिला हेल्प डेस्क पर महिलाओं को पूरी तरह निडरतापूर्वक शिकायत दर्ज कराने का एहसास महिला पुलिसकर्मी कराती हैं।कोतवाली पुलिस नारी शक्ति महिलाओं के लिए हमेशा सहायता के लिए तत्पर है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच भी रही है और मौके पर ही महिलाओं को अपने आप को सुरक्षित महसूस करने की अपील भी कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि महिलाओं के लिए 24 घंटे पुलिस अपनी सेवा देने के लिए तत्पर तैयार है।वहीं एसपी श्री गोस्वामी ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी महिलाओं को किसी भी तरह की गलत टिप्पणी करता है या किसी भी तरह की कोई भी बदतमीजी की कोशिश करेगा तो पुलिस उसे किसी भी हाल में नही छोड़ेगी। उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इसके बाद एसपी केशवचंद्र गोस्वामी , एडिशनल एसपी नृपेंद्र सिंह ने सीओ बिलग्राम सतेंद्र सिंह व कोतवाली प्रभारी नारायण कुमार कुशवाहा सहित पुलिस बल के साथ नगर के व्यस्त मार्गों पर पैदल गस्त के साथ साथ नगर के प्राचीन देव स्थान बाबा मंशानाथ मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने शाम की आरती में लोगों के साथ शामिल होकर सभ्रांत लोगों के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए सुझाव भी लिए।
वीडियो रिपोर्ट यहां देंखे
बिलग्राम से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें