जानलेवा जर्जर पुल से गुजरेंगे कार्तिक पूर्णिमा स्नान को श्रद्धालु विभाग जान कर भी बना अंजान

 



जनपद हरदोई की बिलग्राम तहसील क्षेत्र के अति पुनीत पतित पावनी मां गंगा नदी के पौराणिक स्नान पर्व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राजघाट गंगा तट पर लाखों भक्तों द्वारा सोमवार को गंगा स्नान की सम्भावना जताई गई है।भक्तगणों की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी स्वयं जिला प्रशासन हरदोई के साथ बिलग्राम तहसील प्रशासन द्वारा की जानी है।जिसके लिए स्वयं पुलिस अधीक्षक हरदोई केशवचंद्र गोस्वामी ने प्रशासनिक अमले के साथ शुक्रवार रात तक राजघाट से लेकर बिलग्राम कोतवाली का निरीक्षण कर सम्बंधित जिम्मेदार अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।हर साल बिलग्राम नगर की गुलाबबाड़ी चुंगी से वन वे ट्रैफिक व्यवस्था का पालन स्थानीय पुलिस द्वारा पर्व विशेष के दिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करती रही है।जिसमें गुलाबबाड़ी चुंगी से बिलग्राम से राजघाट जाने वाले वाहनों को भेजा जाता है जबकि आने वाले वाहनों को छिबरामऊ जफरपुर मार्ग से सीधे बिलग्राम भेज दिया जाता है।जबकि माधौगंज क्षेत्र के हज़ारों लोग रहुला गनीपुर मार्ग को शार्ट कट के रूप में चुनते हैं।लेकिन लम्बे समय से ग्राम सभा रहुला क्षेत्र में राजघाट मार्ग पर गुहा नदी का पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते इस पर एक साथ दो वाहन निकलना किसी हादसे को जन्म देना स्वयं स्थानीय ग्रामीण बताते हैं जिसकी सूचना नहर विभाग के साथ बिलग्राम तहसील के उपजिलाधिकारी को काफी समय पूर्व दी जा चुकी थी लेकिन सम्बंधित विभाग द्वारा इस महत्वपूर्ण पुल की कोई मरम्मत कार्य कराने की जहमत नहीं उठाई गई।वहीं ट्रैफिक डायवर्जन न करने पर लाखों श्रद्धालुओं के साथ हज़ारों वाहन को नियंत्रित कर पाना पुलिस प्रशासन के बस की बात सोच से परे है।


पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी बिलग्राम ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुल निर्माण/मरम्मत कार्य के लिए उन्होंने काफी समय पूर्व जिला प्रशासन को लिखित जानकारी के माध्यम से अवगत करा दिया था,बजट आने पर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।मौके पर जो समस्या बताई गई है उसके लिए आवश्यक ऐतिहात बरतने की भी बात कही है।



वहीं गुहा नदी पर बने पुल की क्षतिग्रस्त स्थिति व बाउंड्रीवाल की दशा को देखते हुए स्थानीय पुलिस को बैरिकेटिंग कर गुजरने वाले वाहनों को सावधानी पूर्वक निकालने की जरूरत है।

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह