स्वच्छ भारत अभियान को लेकर नगर पंचायत सिधौली ने नागरिकों से प्राप्त किए फीड बैक जैविक खाद वितरण कर लोगों को किया जागरूक
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर की नगर पंचायत सिधौली ने समय समय पर नागरिकों से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने बनाने के लिए अपना योगदान देने की अपील करती है।जिसके चलते वार्ड के सम्मानित नागरिकों को कोई कष्ट न हो तो इसके लिए नगर पंचायत की ईओ रेणुका यादव अपने सफाई नायकों की असल परीक्षा भी स्वयं गलियों में घूमकर वहां के निवासियों से फीड बैक भी लेतीं हैं जिससे नगर पंचायत प्रशासन व आम जनता के बीच एक भरोसेमंद मैत्रीपूर्ण संवाद के साथ अटूट सम्बन्ध भी स्थापित हो रहा है।
👆यहां क्लिक कर देंखे पूरी वीडियो रिपोर्ट
जिसको लेकर नगर पंचायत की ईओ रेणुका यादव ने स्कूल के बच्चों व शिक्षकों की जमकर प्रसंशा भी की है।
स्वच्छता अभियान को जमीनी स्तर पर बेहतर बनाने के लिए दिनांक 5/11/2023 को नगर पंचायत सिधौली के वार्ड गांधीनगर उत्तरी की सफाई व्यवस्था का ईओ रेणुका यादव ने स्थलीय निरीक्षण किया,तथा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं सोर्स सेग्रीगेशन की विषय में नागरिकों से फीडबैक लिया गया।इसके साथ ही साथ ईओ ने वेट कंपोस्ट से बनाई गई खाद का स्वयं अपने हाथों से नागरिकों को वितरण किया गया।जैविक खाद के वितरण में ब्राइट फ्यूचर स्कूल सिधौली का सहयोग प्राप्त किया गया
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें